सोना पहुंचा 15,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:25 AM IST

शादी विवाह के मौसम में अपनी चमक में चार चांद लगाते हुए सोने की कीमत 15,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 7 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से स्टॉकिस्टों ने भी जबरदस्त लिवाली शुरू कर दी है। दिल्ली के बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 560 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा, जो एक दिन की सर्वाधिक बढ़त है।
वायदा बाजार में भी तेजी रही और सोना 15,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 960.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। गौरतलब है कि पिछले दो महीने में ही सोने की कीमतों में लगभग 2,500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है।
इस साल 1 जनवरी को सोने की कीमतें 13,200 रुपये थी जो आज बढ़कर 15,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। दिल्ली की सदर बाजार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन झलानी का कहना है कि पिछले साल जनवरी में सोने की कीमत 10,600 रुपये थी जो अब 15,420 रुपये आंकड़े को पार कर चुकी है।
कीमतों में बढ़ोतरी के चलते पिछले एक  साल में सोने की खुदरा मांग में लगभग 50 फीसदी तक की कमी आ गई है। जिसके चलते दिल्ली की बाजारों में सोने की रोजाना खपत भी 200 किलो से घटकर 140 से 150 किलो ही रह गई है।
उन्होंने कहा कि हमने खुदरा ग्राहकों की खरीदारी को बढ़ाने के लिए आभूषण निर्माण में आने वाले लेबर रेट को भी 50 फीसदी तक कम कर दिया है। पहले ग्राहकों को प्रति ग्राम सोने का आभूषण बनाने पर 60 रुपये मजदूरी देनी पड़ती थी, जिसे घटाकर अब 30 रुपये कर दिया गया है।
करोलबाग के मातादीन दीनानाथ ज्वैलर्स के राजेश लालवानी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से  उपभोक्ता सोने की खुदरा खरीदारी खुल कर नहीं कर रहा है। हमने खुदरा खरीददारों के लिए आभूषण खरीद पर किश्त की व्यवस्था भी कर रखी है, लेकिन ग्राहक कन्नी काट रहें है।

First Published : February 17, 2009 | 10:45 PM IST