facebookmetapixel
ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोधखाली पड़ी कार से महीने के ₹30 हजार तक कमा रहे हैं लोग, जानें कैसे काम करती है कार होस्टिंगUS टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेतचीन ने ‘निगेटिव इमोशंस’ के खिलाफ किया युद्ध का ऐलान, इंटरनेट से हटाएगा ‘बैड वाइब्स’

Gold Rate Update: सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी, स्पॉट में भाव 56,500 के ऊपर

IBJA के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 412 रुपये की तेजी के साथ 56,587 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया ।

Last Updated- February 20, 2023 | 1:52 PM IST
gold Silver price today

Mid- Day Update: एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में आज यानी सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखी जा रही है। चांदी की कीमतों में भी मजबूती है। इसी महीने की 2 तारीख को एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट इंट्रा डे ट्रेडिंग में 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (all-time high) पर पहुंच गया था। इस तरह से सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से तकरीबन 2,600 रुपये नीचे है।

जानकारों के अनुसार, पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती है। लेकिन यूएस डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में आई तेजी की वजह से मजबूती ज्यादा नहीं है। रुपये में तेजी से सोने का आयात सस्ता हो जाता है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(1:25PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56, 257 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,209 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,331 और 56,201 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 48 रुपये यानी 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 56,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 65,631 रुपये के मुकाबले सुधरकर 65,933 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 65,933 और 65,501 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 110 रुपये यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 65,741 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 412 रुपये की तेजी के साथ 56,587 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 410 रुपये और 378 रुपये की बढ़त के साथ 56,360 और 51,834 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 1,212 रुपये मजबूत होकर 65,712 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में नरमी की वजह से ग्लोबल मार्केट में आज स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 1,845.02 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.09 फीसदी की नरमी है।

First Published - February 20, 2023 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट