facebookmetapixel
DSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसाकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को UPS में भी NPS की तरह मिलेगी टैक्स छूट, 30 सितंबर तक चुनने का मौकाTax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds में क्या करें निवेशक? पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजरभारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमतUPI New Rules: PhonePe, GPay या Paytm यूज करने वाले दें ध्यान! 3 नवंबर से बदल जाएंगे ये UPI नियमबीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्सरिलायंस कंज्यूमर ने सरकार के साथ किया ₹40,000 करोड़ का समझौता, देशभर में लगेंगी फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी

Gold Price Update: ऑल टाइम हाई से 340 रुपये फिसला सोना, MCX पर भाव 56,800 के नीचे

नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच MCX पर सोने की कीमतें बुधवार को 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई।

Last Updated- January 25, 2023 | 7:39 PM IST
Jewellery Stock

Evening Update – नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर सोने (gold) में चार दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया और कीमतें 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई। इससे पहले मंगलवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 57,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (all-time high) पर पहुंच गई थी।  इस तरह से कीमतें ऑल टाइम हाई से 340 रुपये नीचे आ गई है।  चांदी की कीमतों में भी फिलहाल नरमी है।

जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज नरमी आई है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,969 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,940 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,990 और 56,702 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 184 रुपये यानी 0.32 फीसदी की नरमी के साथ 56,785 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।

इससे पहले मंगलवार को सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,815 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,986 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 57,125 और 56,775 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 154 रुपये की मजबूती के साथ 56,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,542 रुपये के मुकाबले गिरकर 68,497 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,549 और 67,943 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 581 रुपये यानी 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 67,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 184 रुपये की कमजोरी के साथ 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 183 और 169 रुपये की नरमी के साथ 56,909 और 52,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 243 रुपये की गिरावट के साथ 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

डॉलर में मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.62 फीसदी की नरमी के साथ 1,925.44 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में हाजिर कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर चली गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.10 फीसदी की मजबूती है। मार्केट को अमेरिका में गुरुवार को आने वाले जीडीपी के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।

2023 की शुरुआत से सोना तकरीबन 110 डॉलर प्रति औंस मजबूत हुआ है। यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा इस साल अपने शुरुआती दो मीटिंग में ब्याज दरों में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना से सोने की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। दिसंबर 2022 की मीटिंग में भी फेड ने ब्याज दरों में सिर्फ 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इससे पहले लगातार चार मीटिंग में बेंचमार्क दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की गई थी।

 

First Published - January 25, 2023 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट