facebookmetapixel
सोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live Updates: वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 97 मिनट की परेड… दुनिया ने देखी भारत की शक्तिStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाए

Gold price today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- December 06, 2024 | 9:50 AM IST
Gold and Silver Price Today

Gold price today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,600 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 200 रुपये की तेजी के साथ 76,676 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 138 रुपये की तेजी के साथ 76,614 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,676 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,610 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 266 रुपये की तेजी के साथ 92,690 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 373 रुपये की तेजी के साथ 92,797 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,942 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,690 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमके सोने चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,648.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,657.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.82 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.53 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 31.63 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 6, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट