facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Gold price today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- December 06, 2024 | 9:50 AM IST
Gold and Silver Price Today

Gold price today: सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,600 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 200 रुपये की तेजी के साथ 76,676 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 138 रुपये की तेजी के साथ 76,614 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,676 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,610 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 266 रुपये की तेजी के साथ 92,690 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 373 रुपये की तेजी के साथ 92,797 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,942 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,690 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमके सोने चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,648.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,657.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.82 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.53 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 31.63 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 6, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट