facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Gold Price Today: सोने में ₹1200 तक की गिरावट, चांदी भी ₹800 से ज्यादा टूटी; जानें आज के रेट

Gold Price: सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज ₹581 की गिरावट के साथ ₹98,807 के भाव पर खुला।

Last Updated- June 24, 2025 | 9:48 AM IST
Gold and Silver rate

Gold Silver Price Today: घरेलू वायदा बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 98,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना के भाव नरम

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 581 रुपये की गिरावट के साथ 98,807 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 99,388 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,197 रुपये की गिरावट के साथ 98,191 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,807 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,422 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव लुढ़के

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 257 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,502 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,759 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 793 रुपये की गिरावट के साथ 1,05,966 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,502 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,0,5,905 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,09,748 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,383.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,395 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 27.80 डॉलर की गिरावट के साथ 3,367.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.18 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 36.08 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 98,807 99,388 98,191
चांदी 1,06,502 1,06,759 1,05,966
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,383.80 3,395 3,367.20
चांदी 36.06 36.18 36.08

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - June 24, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट