facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

सोने ने लगाई लंबी छलांग

Last Updated- December 10, 2022 | 8:45 PM IST

सोने की कीमत ने मात्र दो दिनों में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाई है।
माना जा रहा है कि अमेरिकी सरकार द्वारा 1300 मिलियन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा से सोने के भाव में यह उछाल दर्ज किया गया है। सोने के साथ चांदी में भी 2500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आयी है।
बगैर मांग की इस तेजी से सर्राफा कारोबार में और सुस्ती छा गयी है। प्रति दिन सोने के भाव में होने वाले उतार-चढ़ाव से भी सर्राफा बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। गत बुधवार की रात सोने की कीमत 14,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गयी थी। लेकिन सिर्फ  दो दिनों में सोने की कीमत तेजी के साथ शुक्रवार को 15,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी।
वहीं चांदी दो दिन पहले तक 20,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी जो कि शुक्रवार को 22,500 के स्तर पर पहुंच गयी। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी राहत की घोषणा से सटोरियों ने सोने की अधिक खरीदारी की है। क्योंकि 1300 मिलियन डॉलर की राहत देने के लिए अमेरिकी सरकार को डॉलर की छपाई करनी होगी जिससे डॉलर के मूल्य में गिरावट आएगी।
ऐसे में सटोरिए डॉलर की नकदी रखने के बजाय सोने की खरीदारी करने में ज्यादा समझदारी मान रहे हैं। कारोबारी कहते हैं कि फिलहाल सोना ही एकमात्र चीज है जहां सटोरिए खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वैसे भी करेंसी के मूल्य में गिरावट की आशंका होते ही सोने की कीमत में तेजी आ जाती है।  बिना मांग की इस तेजी से सर्राफा बाजार से ग्राहक गायब हो चुके हैं।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक होली के बाद उन्हें सांस लेने की फुर्सत नहीं होती थी। क्योंकि अप्रैल माह के दौरान सैकड़ों शादियां होती हैं। लेकिन फिलहाल वे सुबह 10 बजे की जगह दोपहर 12 बजे दुकान पर आते हैं, दिन भर टेलीविजन देखते हैं और शाम 7 बजे तक दुकान बंद करने लगते हैं।
दिल्ली सर्राफा बाजार संघ के प्रधान विमल गोयल कहते हैं, ‘मुद्रास्फीति की दर में भारी गिरावट से भी यह साफ हो चला है कि लोगों की खरीदारी करने की क्षमता कम हो गयी है और ऐसी स्थिति में कीमत में रोज-रोज होने वाले उतार-चढ़ाव से बाजार का बैठना लाजिमी है।’
एमसीएक्स में रिकॉर्ड कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 19 मार्च को सुबह 10 बजे से रात्रि 11.30 तक एक दिन में रिकॉर्ड 32,016.31 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसमें सबसे ज्यादा सोने में 17,347 करोड़ रुपये, जबकि चांदी में 5293.98 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री की गई।
कुल कारोबार में बुलियन का हिस्सा 70.72 प्रतिशत, एनर्जी का हिस्सा 18.62 प्रतिशत, धातु का हिस्सा 9.84 प्रतिशत और कृषि जिंस का हिस्सा 0.83 प्रतिशत रहा।   
दो दिन में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी
कीमतों में तेजी के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा 1,300 मिलियन डॉलर के राहत पैकेज को विश्लेषक मान रहे हैं जिम्मेदार
चांदी में भी 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल
बगैर मांग के आई तेजी से सोने चांदी के कारोबारी परेशान
सर्राफा बाजार से खरीदार हुए नदारद
अप्रैल में शादियों के चलते आती है तेजी, लेकिन अब ग्राहकों का है इंतजार

First Published - March 21, 2009 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट