Gold hits record high: सोने की कीमतों में तेजी का रुख बरकरार है। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों के बाद मंगलवार को MCX पर सोने की कीमतें 71,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गईं। चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई।
सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट सोमवार के बंद से 114 रुपये ऊपर 71,026 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 71,739 रुपये के हाई और 70,988 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 71,421 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट सोमवार के बंद से 99 रुपये बढ़कर 81,971 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 82,849 रुपये के हाई और 81,776 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 82,523 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्पॉट मार्केट में भी सोने की कीमतें ऑलटाइम हाई पर है। IBJA के आंकड़ों के मुताबिक आज सोना 24 कैरेट (999) 553 रुपये की तेजी के साथ 71,832 रुपये के ऑलटाइम हाई पर है।
स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है। आज चांदी 604 रुपये की तेजी के साथ 82,100 रुपये के ऑलटाइम हाई पर है।
Also read: Adani Green Energy जुटाएगी 40 करोड़ डॉलर, विदेशी बैंकों से लेगी कर्ज
अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने- चांदी की कीमतों को बल मिल रहा है। इसके अलावा विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है। इसमें चीन का केंद्रीय बैंक सबसे आगे रहा है। रूस-यूक्रेन, इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष और मध्य पूर्व से संबंधित भू-राजनीतिक जोखिम के कारण भी सोने-चांदी की कीमतों को बढ़ावा मिल रहा है।