फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में होने वाली संभावित कटौती टाले जाने के अनुमानों के बीच लंदन में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
डॉलर के कमजोर होने से सोने में महंगाई के खतरों से बचने के लिए होने वाले निवेश में कमी आयी है और इसी वजह से ये गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग द्वारा 102 अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण से यह बात स्पष्ट हुई है कि पिछले दो दशकों में सबसे तेजी से ब्याज दरों में हुई कटौती अब कहीं जाकर रुक जाए।
उल्लेखनीय है कि इस समय ब्याज की यह दर 2 फीसदी है। स्टैंडर्ड बैंक ग्रुप लिमिटेड के वॉल्टर डी वेट का कहना है कि उनका बैंक मानता है कि फेडरल रिजर्व के कदम डॉलर के समर्थन में हो सकते हैं और इससे सोने पर दबाव की स्थिति पैदा हो सकती है। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के कॉमैक्स डिवीजन में बुधवार को सोने की तत्काल डिलिवरी में 0.5 फीसदी यानी 4.40 डॉलर प्रति औंस की गिरावट दर्ज की गई और यह 887.20 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।