facebookmetapixel
AI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?

जारी है सोने में गिरावट का दौर

Last Updated- December 07, 2022 | 2:44 AM IST

वैश्विक सुस्ती के रुझान और स्टॉकिस्टों द्वारा भारी बिकवाली के चलते सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई।


शुक्रवार को तो इस गिरावट ने रेकॉर्ड बना दिया जब 10 ग्राम सोने के मूल्य में 375 रुपये की गिरावट हुई और इस तरह यह 12,190 रुपये तक चला गया। इस तरह महज तीन दिनों में ही सोने में 840 रुपये की कमी हो चुकी है। इस हफ्ते पिछले चार हफ्तों में पहली बार सोने की कीमत में गिरावट हुई है।

जानकारों के मुताबिक, इस गिरावट की वजह तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में हुई कमी और यूरो की तुलना में डॉलर में आयी गिरावट है। इस तरह महंगाई को थामने के लिए सोने में होने वाले निवेश में भी कमी हुई है। कारोबारियों के अनुसार, त्योहार और शादी-विवाह के मौसम के बीत जाने से अमेरिकी बाजार में सोने की कीमत में गिरावट हुई है जिसके चलते यहां भी सोने के भाव में कमी हुई है। देश में भी अभी इसकी खरीदारी काफी सुस्त है।

उनके मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से गहरे जुड़े देश के सर्राफा बाजारों में विदेशी मंदी का असर दिखना लाजिमी है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 927 डॉलर से लुढ़ककर इस समय 875 डॉलर तक जा पहुंचा है। इसी प्रकार की मंदी का आलम चांदी में भी दिखा और हाजिर चांदी में 1010 रुपये प्रति किलो की जबरदस्त कमी हुई। इसके पीछे की वजह स्टॉकिस्टों और औद्योगिक इकाइयों के द्वारा होने वाली मांग में कमी होना है।

First Published - May 30, 2008 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट