facebookmetapixel
ग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेत

Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, MCX पर गोल्ड ₹95,450 के करीब और सिल्वर ₹97,500 के ऊपर

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 95,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- May 21, 2025 | 10:15 AM IST
Gold Silver Price Today
Gold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में उछाल

Gold-Silver Price Today, May 21: सोने चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 95,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोने के भाव चमके

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 503 रुपये की तेजी के साथ 95,344 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 94,841 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 610 रुपये की तेजी के साथ 95,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,526 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,344 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 159 रुपये की तेजी के साथ 97,447 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,288 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 248 रुपये की तेजी के साथ 97,536 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,644 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,447 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे हुए सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,293 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,284.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 24.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,308.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.27 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.17 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 33.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें…Stocks To Buy Today: Motilal Oswal के एक्सपर्ट ने आज 2 PSU स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह, चेक करें TL; SL

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 95,344 94,841 95,451
चांदी 97,447 97,288 97,536
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,293 3,284.10 3,308.70
चांदी 33.27 33.17 33.25

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - May 21, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट