facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंका

सोना-चांदी में उछाल जारी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:25 PM IST

लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते विश्व के  अनेक देशों की मुद्राएं, बाँड और टॉक कमजोर पड़ती जा रही है। बढ़ रही मुद्रास्फीति के मद्देनजर सोना, चांदी औैर प्लेटिनम जैसी बेशकीमती धातुएं सबसे उम्दा वित्तीय संपदा हो सकती हैं। 2007-08 के वित्तीय वर्ष में इन मूल्यवान धातुओं की कीमत में यूरो और येन की तुलना में दोगुना वृद्धि दर्ज की गई। कमजोर पड़ते अमेरिकी डॉलर की तुलना में तो 6 से 20 गुना तक मूल्यवान धातुओं की कीमतों में उछाल आया। स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स की ओर किए गए सर्वे से पता चला है कि कमोबेश में सभी इक्विटी में गिरावट का रुख जारी है। पिछले सप्ताह सोना अब तक के रिकार्ड स्तर तक पहुंच 978.5 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका, तो चांदी 1980 के बाद सबसे ज्यादा महंगी रही।
महंगाई में वृद्धि के साथ ही अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट के चलते निवेशक अपनी क्रय क्षमता को बनाए रखने के लिए इन धातुओं को खरीद रहे हैं। फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन वेन एस बर्नानके ने उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद के लिए मिलने वाले लोन पर एक बार फिर ब्याज दर की कटौती के संकेत दिए हैं। इक्विडेक्स ब्रोकरेज ग्रुप इन कॉरपोरेशन, न्यू जर्सी के कारोबारी रॉन गुडिस ने कहा है कि बरनानके के संकेतों के मद्देनजर इस साल मूल्यवान धातुओं की कीमतें तीस फीसदी तक बढ सकती है। रॉन 1978 से सोना के खरीद-फरोख्त के कारोबार से जुड़े हैं।
डेल्टा ग्लोबल एडवाइइजर इन कॉरपोरेशन के प्रबंधक चीप हेनलोन ने बताया कि आने वाला मौद्रिक माहौल कैसा होगा, यह बताना किसी के लिए संभव नहीं है, लेकिन सोना और अन्य जिंसों की कीमतों में कभी भी उछाल संभव है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अमेरिकी मंदी को कम करने के लिए जब बरनानके ने कटौती, तब सोने की कीमत 35 फीसदी तक बढ़ गई थी। रॉन गुडिस ने इस बात की संभावना जताई है कि इस साल के अंत तक सोने की कीमतें 33 फीसदी तक और बढ़ सकती है। 2008 के अंत तक सोने की कीमत बढ़कर 1300 डॉलर प्रति औंस हो सकती है। दूसरी तरफ, प्लेटिनम की कीमतें पिछले 24 फरवरी को 43 फीसदी बढ़कर 2214.5 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। रॉन के मुताबिक, साल के अंत तक प्लेटिनम की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। साथ ही जोहान्सबर्ग के विशेषज्ञ डेविड डेविस ने अंदेशा जताया है कि चांदी की कीमतों में 26 फीसदी की उछाल संभव है। अगर ऐसा होता है, तो चांदी 25 डॉलर प्रति औंस के भाव मिलेंगे।

First Published - March 3, 2008 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट