facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Edible Oil Import: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है खाने के तेल का आयात, अगस्त में 33 फीसदी बढ़ा

अगस्त तक कुल खाद्य तेल आयात में 24 फीसदी इजाफा हुआ है। इस तेल वर्ष के दौरान खाद्य तेलों के आयात का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है।

Last Updated- September 14, 2023 | 4:37 PM IST
Edible oil

Edible Oil Import: देश में चालू तेल वर्ष के दौरान खाद्य तेलों का आयात बढ़ रहा है। अगस्त महीने में रिकॉर्ड खाद्य तेलों (edible oil price) का आयात हुआ है और इसमें सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगस्त तक कुल खाद्य तेल आयात में 24 फीसदी इजाफा हुआ है। इस तेल वर्ष के दौरान खाद्य तेलों के आयात का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है।

अगस्त में आयात 33 फीसदी बढ़कर 18.66 लाख टन
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में 18.66 लाख टन खाद्य तेलों (इसमें करीब 14 हजार गैर खाद्य तेल शामिल है) का आयात हुआ है, जो पिछले अगस्त में आयात हुए 14.81 लाख टन तेल (करीब 26 हजार गैर खाद्य तेल भी शामिल) से 33 फीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : टमाटर के भाव गिरने से अब मुश्किल में किसान, उपभोक्ताओं को राहत

चालू तेल वर्ष में नई ऊंचाई पर पहुंचेगा आयात
एसईए के मुताबिक इस तेल वर्ष में खाद्य तेलों के आयात का रिकॉर्ड टूट सकता है। अक्टूबर में समाप्त होने वाले चालू वर्ष में 160 से 165 लाख टन खाद्य तेलों का आयात होने का अनुमान है। जो अब तक रिकॉर्ड खाद्य तेल आयात होगा। इससे पहले खाद्य तेलों के आयात का रिकॉर्ड वर्ष 2016-17 के दौरान 151 लाख टन था। चालू तेल वर्ष में अगस्त तक खाद्य व गैर खाद्य मिलाकर कुल 141.21 लाख टन तेल आयात हो चुके हैं, जो पिछली समान अवधि से 24 फीसदी ज्यादा हैं। इस तेल वर्ष में अगस्त तक 19.24 लाख टन रिफाइंड तेल और 120.50 लाख टन कच्चे खाद्य तेल आयात हो चुके हैं। अगस्त तक 82.46 लाख टन पाम तेल का आयात हुआ है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 58.56 लाख टन था।

कच्चे सोयाबीन तेल का आयात घटा, जबकि कच्चे सूरजमुखी तेल का बढ़ा
चालू तेल वर्ष में अगस्त तक कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में कमी आई है,जबकि कच्चे सूरजमुखी तेल के आयात में इजाफा हुआ है। देश में अगस्त तक 31.82 लाख टन कच्चे सोयाबीन तेल का आयात हो चुका है, जो पिछली समान अवधि के 35.75 लाख टन आयात से करीब 11 फीसदी कम है। सोयाबीन के उलट कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात बढ़ा है। अगस्त तक 25.46 लाख टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात हो चुका है। पिछले तेल वर्ष में अगस्त तक 16.38 लाख टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात हुआ था। इस तरह इस तेल वर्ष कच्चे सूरजमुखी तेल के आयात में करीब 55 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम घटकर 71 हजार के करीब, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

First Published - September 14, 2023 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट