facebookmetapixel
2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपर

टमाटर के भाव गिरने से अब मुश्किल में किसान, उपभोक्ताओं को राहत

प्रमुख टमाटर उत्पादक इलाकों की मंडियों में अधिकतम कीमत भी 10 किलो के आसपास ही है।

Last Updated- September 13, 2023 | 5:38 PM IST
Tomato prices

टमाटर उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने के बाद अब किसानों की जेब नहीं भर पा रहा है। पिछले महीने टमाटर के भाव 250 रुपये किलो पार कर गए थे और अब इतने घट गए हैं कि किसानों को घाटा होने लगा है। किसानों को इसकी न्यूनतम कीमत 5 रुपये से भी कम मिल रही है। प्रमुख टमाटर उत्पादक इलाकों की मंडियों में अधिकतम कीमत भी 10 किलो के आसपास ही है। हालांकि खुदरा बाजार में टमाटर के भाव घटकर 30 से 40 रुपये होने से उपभोक्ताओं को जरूर राहत मिली है।

भाव गिरने से मुश्किल में किसान

पिछले माह तक टमाटर की महंगाई से उपभोक्ता परेशान थे। लेकिन अब टमाटर के भाव गिरने से किसान परेशान हैं। टमाटर के मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की नारायणगांव मंडी में टमाटर 250 से 600 रुपये क्विंटल बिक रहा है। इसकी मॉडल कीमत (इस भाव पर अधिकतर बिक्री होती है) 400 रुपये क्विंटल है। पिंपलगांव मंडी में भाव 150 से 1,000 रुपये क्विंटल है। मंडी में इसकी मॉडल कीमत 500 रुपये क्विंटल है। कर्नाटक में भी टमाटर का उत्पादन काफी होता है। इस राज्य की कोलार मंडी में टमाटर 300 से 1,000 रुपये क्विंटल बिक रहा है और इसकी मॉडल कीमत 600 रुपये क्विंटल है।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढ़वे कहते हैं कि इस समय देश में टमाटर की आपूर्ति में महाराष्ट्र का अहम योगदान है और राज्य के ज्यादातर किसानों को टमाटर के भाव 5 रुपये किलो मिल रहे हैं। अधिकतम भाव 10 रुपये किलो से अधिक नहीं है। किसानों को टमाटर के दाम 20 रुपये किलो तो मिलने ही चाहिए।

दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी की टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि 15 अगस्त से टमाटर के दाम लगातार गिर रहे हैं। मंडी में इन दिनों टमाटर 8 से 18 रुपये किलो बिक रहा है, पिछले महीने के शुरुआत में भाव 150 रुपये किलो से अधिक थे। अभी टमाटर की आपूर्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र से हो रही है। आगे गुजरात व मध्य प्रदेश से भी आपूर्ति होने लगेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में भी टमाटर की कीमतों में मंदी जारी रहने की संभावना है। मंडी में 35 से 40 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है।

खुदरा बाजार में टमाटर सस्ता होने से उपभोक्ताओं को मिली राहत

मंडियों में टमाटर सस्ता होने से खुदरा बाजार में भी टमाटर तेजी से सस्ता हुआ है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार 6 अगस्त को देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत अपने सर्वोच्च स्तर 140.80 रुपये दर्ज की गई थी। अधिकतम खुदरा भाव 250 रुपये किलो पार कर गए थे। इस समय देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत गिरकर 39.11 रुपये किलो रह गई है।

दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा है। 6 अगस्त को दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 207 रुपये किलो थी। इस तरह दिल्ली में सवा महीने में टमाटर के खुदरा भाव 5 गुना घट चुके हैं। देश भर में सर्वोच्च स्तर से टमाटर की औसत खुदरा कीमत में 3.5 गुना गिरावट आई है।

First Published - September 13, 2023 | 5:38 PM IST

संबंधित पोस्ट