अक्षय तृतीया पर आभूषणों की डिजिटल बिक्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:48 AM IST

अक्षय तृतीया पर गुलजार रहने वाली आभूषण दुकानों पर इस बार भी लॉकडाउन के चलते रौनक भले ही देखने को नहीं मिली, लेकिन इसके बावजूद आभूषण विक्रेताओं में उत्साह देखने को मिला, क्योंकि आभूषण बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर रही। इस बार अक्षय तृतीया पर स्वर्ण आभूषणों की बुकिंग पूरी तरह कैशलेस हुई जो आने वाले समय में रत्न एवं आभूषण कारोबार को नई दिशा देने वाला कदम साबित हो सकता है।
अक्षय तृतीया के दिन कारोबार की शुरुआत काफी कमजोर रही और आभूषण विक्रेताओं को इस बार 10 से 15 फीसदी बिक्री होने की उम्मीद लग रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू हैं जिससे बाजार बंद हैं। आभूषणों की ऑनलाइन बिक्री को ई कॉमर्स कंपनियों ने जमकर प्रचारित किया, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों के बीच पुराना उत्साह देखने को नहीं मिला। 
आईबीजेए के मुंबई अध्यक्ष कुमार जैन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित हुई है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में बेहतर है क्योंकि पिछले साल पूर्ण लॉकडाउन था जबकि इस बार प्रतिबंधों को कुछ ढील है। अभी भी सोने की ऑनलाइन खरीदारी पर लोगों को भरोसा नहीं होता है इसलिए ग्राहक अपने पुराने ज्वैलर्स से आभूषण खरीदना पसंद करते हैं। हम फोन पर बुकिंग ले रहे हैं और डिजिटल भुगतान कर रहे हैं। जैन कहते हैं कि पहली बार अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग पूरी तरह कैशलेस हुई है। ग्राहकों को वीडियो कॉलिंग पर आभूषण दिखाया गया और जिन लोगों ने आभूषणों की बिक्री की है, उन्हें अगले दो तीन दिन में इसकी डिलिवरी कर दी जाएगी। 

पीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि हम ग्राहकों से कह रहे हैं कि बाद में डिलिवरी के मुताबिक वह ऑर्डर दे सकते हैं। इस बार अक्षय तृतीया पर सोना 49,250 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन 26 अप्रैल को सोना 46,820 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि इसके एक साल पहले अक्षय तृतीया (7 मई 2019) पर सोने की कीमत 37,462 रुपये प्रति दस ग्राम थी।

First Published : May 14, 2021 | 9:01 PM IST