कमोडिटी

Delhi Gold Rate : सोने में 160 रुपये की तेजी, चांदी 220 रुपये मजबूत

Published by
भाषा
Last Updated- March 03, 2023 | 5:44 PM IST

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 160 रुपये की मजबूती के साथ 55,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 220 रुपये बढ़कर 64,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार के दौरान कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में मामूली तेजी रही।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,843 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी मजबूती के साथ 21.03 डॉलर प्रति औंस पर थी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच सोने की कीमतों में मजबूती आई। हालांकि, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से तेजी पर कुछ अंकुश लगा।’’

First Published : March 3, 2023 | 5:44 PM IST