facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

चावल व आलू की संवर्द्धित किस्में जल्द

Last Updated- December 08, 2022 | 10:44 AM IST

देश में बीटी कॉटन की सफलता के बाद केंद्र सरकार का बायोटेक्नोलॅजी विभाग चावल और आलू की संवर्द्धित किस्म उतारने जा रहा है।


चावल और आलू की यह सुधरी किस्म न केवल उत्पादकता के लिहाज से बल्कि पोषक तत्वों के मामले में भी बेहतर होगी।

बायोटेक्नोलॅजी विभाग प्रोग्राम सपोर्ट के समन्वयक और वरिष्ठ प्लांट बायोटेक्लोजिस्ट स्वप्न दत्ता ने बताया, ”विभाग ने इस मकसद को पूरा करने के लिए 4 करोड़ रुपये कलकत्ता विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग को आबंटित किए हैं।

जीन परिवर्तित चावल के ट्रांसलेशनल रिसर्च नाम से होने वाला यह शोध कार्य चावल की पोषक गुणों में वृद्धि करेगा। यही नहीं चावल की उत्पादकता बढ़ाना भी इस रिसर्च का मकसद होगा।”

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चावल के बड़े उत्पादकों में से है। पिछले साल यहां करीब 1.6 करोड़ टन चावल पैदा किया गया था। लिहाजा यदि यह शोध कार्य सफल हो गया तो इसका सबसे ज्यादा फायदा पश्चिम बंगाल को ही होगा।

दत्ता के मुताबिक, चावल का मौजूदा उत्पादन बढ़ाकर दोगुना किया जा सकता है, यदि कम उपज वाली परंपरागत किस्मों जैसे खितिस, शताब्दी, स्वर्ण, आईआर-64 और बीआर-29 के कुछ जीनों में सुधार लाया जाए।

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) के अनुसार, यह संभव हो सकता है जब केवल एसडी-1 जीन में परिवर्तन लाकर धान के पौधों की लंबाई आधी कर दी जाए।

इससे उपज में दो से तीन गुनी बढ़ोतरी का अनुमान है और तब एक हेक्टेयर में 3 से 4 टन धान पैदा होगा।

विभाग गोल्डन इंडिका नाम के चावल की ऐसी किस्म विकसित करने में जुटा है, जिसमें लौह तत्व, प्रोटीन और बीटा-कैरोटिन की मात्रा ज्यादा होती है।

इसका इस्तेमाल सीधे खेतों में हो सकता है। दत्ता ने बताया कि फिलहाल इसके विभिन्न चरणों का परीक्षण हो रहा है। उम्मीद है कि अगले दो साल में यह आम आदमी के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

First Published - December 22, 2008 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट