कच्चा तेल चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 1:04 AM IST

एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 1 डॉलर की वृद्धि हुई है। न्यू यॉर्क के मुख्य तेल कांट्रैक्टर लाइट स्वीट क्रूड में जून में डिलिवरी के लिए तेल की कीमतों में 1.57 डॉलर का इजाफा हुआ है।


यहां तेल की कीमतें कल के 113.46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से बढ़कर 115.03 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गईं। दरअसल फेडरल रिजर्व ने संकेत दिए हैं कि कल ब्याज दरों में चौथाई अंकों की कटौती करने के बाद और कटौती नहीं की जाएगी। इसके बाद से डॉलर में यूरो के मुकाबले पिछले पांच हफ्तों में सबसे ज्यादा तेजी आई।

First Published : May 1, 2008 | 11:32 PM IST