facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल

Last Updated- December 06, 2022 | 9:44 PM IST

भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की खरीद कीमत सोमवार को 112.56 डॉलर प्रति बैरल के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।


न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत में शुक्रवार के मुकाबले 4.78 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ और सोमवार देर रात यह 120.36 डॉलर प्रति बैरल के रेकॉर्ड पर पहुंच गया।


पिछले कुछ दिनों में डॉलर में आई कमजोरी और राजनीतिक तनाव के चलते कच्चे तेल की सप्लाई में बाधा पहुंची है और इसी वजह से कच्चे तेल की धार में मजबूती देखी जा रही है। तुर्की की सेना और कुर्द के विद्रोहियों के बीच चल रहा संघर्ष और नाइजीरिया में तेल पाइपलाइन पर उग्रवादियों का हमला कच्चे तेल की कीमत में इजाफा करने में मुख्य योगदान दे रहा है। इन वजहों से सप्लाई में बाधा पहुंची है।


भारतीय रिफाइनरी की बास्केट प्राइस इस महीने औसतन 110.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है जबकि अप्रैल में यह 105.77 डॉलर प्रति बैरल पर था। मार्च में बास्केट प्राइस का औसत 99.76 डॉलर प्रति बैरल था। 


भारतीय रिफाइनरी अंतरराष्ट्रीय कीमत पर कच्चा तेल खरीदता है, लेकिन इनका मार्केटिंग डिविजन पेट्रोलियम प्रॉडक्ट यानी पेट्रोल-डीजल की बिक्री कम कीमत पर करता है। तेल मार्केटिंग से जुड़ी तीनों सरकारी कंपनियां इस वजह से रोजाना करीब 450 करोड़ रुपये का घाटा उठाती है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत और इन कंपनियों द्वारा बेची जाने वाली पेट्रोल-डीजल की कीमत में काफी अंतर रहता है। लिहाजा घाटा होना स्वाभाविक है।


सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन सब्सिडाइज्ड कीमत पर पेट्रोल-डीजल आदि बेचकर वित्त वर्ष 2007-08 में 78000 करोड़ रुपये का नुकसान उठा चुकी हैं। इन कंपनियों को बाजार कीमत के आधार पर तेल की कीमत बढ़ाने का अधिकार नहीं है। कच्चे तेल की ताजा कीमत के आधार पर अगर देखा जाए तो वित्त वर्ष 2008-09 में इन कंपनियों का नुकसान 1.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।


पेट्रोलियम प्रॉडक्ट बेचने वाली निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और डच कंपनी शेल अपने-अपने पेट्रोल पंप बंद कर रही हैं क्योंकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत की वजह से वह सरकारी कंपनियों द्वारा बेची जाने वाली कीमत पर माल बेचने में अपने आपको असमर्थ पा रही हैं। रिलायंस अब तक 900 पेट्रोल पंप बंद कर चुकी हैं जबकि शेल ने 15 पेट्रोल पंप बंद करने की योजना बनाई है।

First Published - May 6, 2008 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट