तूफान से मेक्सिको की खाड़ी में स्थित तेल के कुओं और प्लैटफार्म के प्रभावित न होने की खबरों के बीच न्यू यॉर्क में कच्चे तेल में लगातार चौथे दिन गिरावट आई।
यहां अमेरिका के कुल कच्चे तेल उत्पादन के पांचवें हिस्से का उत्पादन होता है। न्यू यॉर्क मर्केंटाईल एक्सचेंज में सितंबर की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 1.11 डॉलर या एक फीसदी गिरकर 111.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कल यह अनुबंध 90 सेंट गिरकर 112.87 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
15 अगस्त को कच्चे तेल का वायदा मूल्य 111.34 डॉलर पर पहुंच गया था जो 15 सप्ताह का न्यूनतम स्तर था।11 जुलाई को कच्चे तेल की कीमत 147.27 डॉलर प्रति बैरल के रेकॉर्ड स्तर पर थी। तबसे अभीतक इसकी कीमतों में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। क्योंकि पांचवें सप्ताह में भी यूरो के मुकाबले डॉलर में मजबूती देखी जा रही है।