कच्चे तेल में जारी है गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:44 PM IST

तूफान से मेक्सिको की खाड़ी में स्थित तेल के कुओं और प्लैटफार्म के प्रभावित न होने की खबरों के बीच न्यू यॉर्क में कच्चे तेल में लगातार चौथे दिन गिरावट आई।


यहां अमेरिका के कुल कच्चे तेल उत्पादन के पांचवें हिस्से का उत्पादन होता है। न्यू यॉर्क मर्केंटाईल एक्सचेंज में सितंबर की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 1.11 डॉलर या एक फीसदी गिरकर 111.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कल यह अनुबंध 90 सेंट गिरकर 112.87 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

15 अगस्त को कच्चे तेल का वायदा मूल्य 111.34 डॉलर पर पहुंच गया था जो 15 सप्ताह का न्यूनतम स्तर था।11 जुलाई को कच्चे तेल की कीमत 147.27 डॉलर प्रति बैरल के रेकॉर्ड स्तर पर थी। तबसे अभीतक इसकी कीमतों में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। क्योंकि पांचवें सप्ताह में भी यूरो के मुकाबले डॉलर में मजबूती देखी जा रही है।

First Published : August 20, 2008 | 12:47 AM IST