कपास के शीर्ष उत्पादक गुजरात में इस सीजन में अब तक महज 26 लाख गांठों की आवक हुई है।
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह 35 फीसदी कम है। मालूम हो कि पिछले साल इस दौरान 40 लाख गांठों की आवक हुई थी।
कपास का कारोबार करने वाली अहमदाबाद की अग्रणी संस्था अरुण दलाल एंड कंपनी के अरुण दलाल ने बताया कि राज्य में कपास की आवक 26 लाख गांठ रही है।
वहीं भारतीय कपास निगम ने इसमें से करीब 3.40 लाख गांठों की खरीद की है। दूसरी ओर देश के विभिन्न बाजारों में कपास की अब तक कुल आवक 1.7 करोड़ गांठों की हो चुकी है।