Vegetable Oil Import: चालू तेल वर्ष के दौरान वनस्पति तेलों (vegetable oil) के आयात में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने में इन तेलों के आयात में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। नवंबर-मई अवधि के दौरान भी आयात में कमी आई है। इस बीच, सोयाबीन तेल के आयात में लगातार इजाफा हो रहा है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के मुताबिक तेल वर्ष 2024-25 (नवंबर से अक्टूबर) की नवंबर-मई अवधि के दौरान 78.84 लाख टन वनस्पति तेलों (76.77 खााद्य तेल और 2.07 लाख टन गैर खाद्य तेल) का आयात हुआ है, जो पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 86.78 लाख टन वनस्पति तेलों (85.67 खाद्य तेल और 1.17 लाख टन गैर खाद्य तेल) के आयात से 9 फीसदी कम है।
चालू तेल वर्ष के दौरान मई महीने में वनस्पति तेलों के आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मई में 11.87 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ, जो पिछले साल मई के आयात 15.29 लाख टन से 22 फीसदी कम है। हालांकि मई में मासिक आधार पर वनस्पति तेलों का आयात बढ़ा है। अप्रैल में 8.91 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ था। इसकी तुलना में मई में 11.87 लाख वनस्पति तेलों का आयात काफी अधिक है।
वनस्पति तेलों के कुल आयात में गिरावट के बीच कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में वृद्धि देखने को मिल रही है। सालाना और मासिक दोनों आधार पर इसका आयात लगातार बढ़ रहा है। एसईए के मुताबिक नवंबर-मई अवधि के दौरान 26.70 लाख टन कच्चे सोयाबीन तेल का आयात हो चुका है, जो पिछले तेल वर्ष की इसी अवधि में 15.92 लाख टन से करीब 68 फीसदी अधिक है। अप्रैल की तुलना में मई में सोया तेल का आयात बढ़ा है। मई में 3.98 लाख टन आयात हुआ, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 3.60 लाख टन था। कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात अप्रैल के 1.80 लाख टन से बढ़कर मई में 1.83 लाख टन हो गया, लेकिन सालाना आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई। चालू तेल वर्ष में मई तक 16.76 लाख टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात हुआ, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 19.97 लाख टन था।
Also read: टैरिफ वॉर में उलझा रत्न एवं आभूषण कारोबार, निर्यात में 15.81% और आयात में 12.96% की गिरावट
चालू तेल वर्ष में रिफाइंड तेलों के आयात में भी गिरावट देखी जा रही है। एसईए के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 की नवंबर-मई अवधि में 8.19 लाख टन रिफाइंड तेलों का आयात हो चुका है, जो पिछली समान अवधि में आयात हुए 12.36 लाख टन रिफाइंड तेलों से कम है। इस दौरान कच्चे तेलों का कुल आयात भी घटकर 68.58 लाख टन रह गया। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 73.31 लाख टन था। इस बीच, पाम तेलों का आयात पिछले साल की नवंबर-मई अवधि में 49.77 लाख टन आयात की तुलना में इस साल की इसी अवधि में घटकर 33.29 लाख टन रह गया।