facebookmetapixel
बालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई परEditorial: बहुपक्षीयता संकट में- अमेरिका और चीन के प्रभाव से वैश्विक व्यवस्था कमजोरDiwali Stock Picks: 1 साल में 25% तक रिटर्न दे सकते हैं ये शेयरPaytm ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, अब पेमेंट अलर्ट के साथ 11 भाषाओं में देगा बिजनेस इनसाइट्सभारत का आउटबाउंड FDI सितंबर में 4.41 अरब डॉलर रहा, इक्विटी निवेश तीन गुना बढ़ा

ट्रांजेक्शन चार्ज बदलने की कोशिश नाकाम

Last Updated- December 09, 2022 | 11:21 PM IST

ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव की एनसीडीईएक्स की कोशिश एक बार फिर नाकाम हो गई।


एनसीडीईएक्स ने आज से फिर एक बार इसमें बदलाव करते हुए शाम पांच बजे के बाद के सौदों में चार्ज घटा दिया था लेकिन एफएमसी ने बिना वक्त गवांए इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

एफएमसी के चेयरमैन बीसी खटुआ के मुताबिक एनसीडीईएक्स ने इसके लिए र्कोई मंजूरी नहीं ली है। मालूम हो कि एनसीडीईएक्स ने पिछले एक महीने में दूसरी बार ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव की कोशिश की है। 

एनसीडीईएक्स के नए सर्कुलर के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक हुए कारोबार में तीन रुपये प्रति लाख के हिसाब से ट्रांजैक्शन चार्ज देना था, जबकि 5 बजे के बाद कारोबार बंद होने तक 5 पैसे प्रति लाख के हिसाब से चार्ज देना था। पहले भी एनसीडीईएक्स ने ऐसा कदम उठाया था लेकिन दूसरे एक्सचेंजों के विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया था।

हालांकि एनसीडीईएक्स के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अनूप कौशिक ने कहा कि पिछले दिनों जिंस वायदा कारोबार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के साथ हुई बैठक में समय को लेकर बात हुई थी, इसीलिए हमने 3.30 बजे की जगह अब 5 बजे से ट्रांजैक्शन चार्ज में कमी की है।

एनसीडीईएक्स ने 30 दिसंबर से एनसीडीईएक्स के सर्कुलर के अनुसार 3.30 बजे के बाद टे्रडिंग बंद होने तक के कारोबार में 50 पैसा प्रति लाख रुपये वसूले जाने थे।

First Published - January 28, 2009 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट