facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

उम्मीद से ज्यादा बढ़ा रकबा, बंपर पैदावार की आस

Last Updated- December 15, 2022 | 3:01 AM IST

चालू मॉनसून सीजन में देश भर में औसत से ज्यादा बारिश से उत्साहित किसानों ने खरीफ सीजन की फसलों की बुआई में पूरी ताकत झोंकी है जिससे फसलों का रकबा सीजन के सामान्य रकबे के करीब पहुंच गया। कोविड-19 के जारी आतंक के बीच कृषि फसलों की बुआई सरकारी उम्मीद से कहीं ज्यादा हो चुकी है जो लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को सहारा देने वाली साबित होगी।
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खरीफ की बुआई चालू सीजन के औसत रकबे के करीब पहुंच गई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 21 अगस्त, 2020 तक खरीफ फसलों की बुआई 1,062.93 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8.56 फीसदी अधिक है। इस सीजन में सभी फसलों की बुआई का औसत रकबा 1,066.44 लाख हेक्टेयर रहता है। इनका रकबा 99.67 फीसदी हो चुका है और अब भी कुछ इलाकों में फसलों की बुआई जारी है।
कोविड-19 महामारी के बावजूद देश में इस साल प्रमुख तिलहन और दलहन फसलों के साथ-साथ मोटे अनाज और कपास की खेती में किसानों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। सीजन की सबसे प्रमुख फसल धान के रकबे ने पिछले साल के बुआई  के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। धान बुवाई का रकबा पिछले साल के 338.65 लाख हेक्टेयर से करीब 12 फीसदी बढ़कर 378.32 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है। चालू सीजन के दौरान देश में धान का कुल सामान्य रकबा 397.29 लाख हेक्टेयर है। इस बार सरकार की तरफ से धान की बुआई का लक्ष्‍य 364.73 लाख हेक्टेयर रखा गया था, लेकिन बेहतर बारिश के कारण धान का रकबा सरकारी उम्मीद को पार कर गया। 
दलहन का रकबा पिछले साल के 124.15 लाख हेक्टेयर के मुकाबले करीब सात प्रतिशत बढ़कर 132.56 लाख हेक्टेयर हो गया है। मोटे अनाज का रकबा पहले के 166.80 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 174.06 लाख हेक्टेयर और तिलहन का रकबा 167.53 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 191.14 लाख हेक्टेयर हो गया है। गन्ने का रकबा मामूली वृद्धि के साथ 52.19 लाख हेक्टेयर हो गया जो पिछले साल इस समय तक 51.62 लाख हेक्टेयर था। कपास की बुआई का रकबा 3.36 प्रतिशत बढ़कर 127.69 लाख हेक्टेयर हो गया जो 123.54 लाख हेक्टेयर था।
कृषि मामलों के जानकार कहते हैं कि कोरोना महामारी में जब अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है, ऐसे में फसलों के बुआई  केआंकड़े बड़ी राहत देने वाले लग रहे हैं। इनसे बंपर उत्पादन की आस दिख रही है  जिससे अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। देश की करीब 60 फीसदी जनसंख्या कृषि पर आधारित है।

First Published - August 24, 2020 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट