facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Akshaya Tritiya 2025: सोने-चांदी की बंपर खरीदारी! ₹12 हजार करोड़ का कारोबार, महंगे दाम पर भी ग्राहकों की भीड़

सोने को धन निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी खरीदा गया।

Last Updated- April 30, 2025 | 3:44 PM IST
Gold Silver Price

Akshaya Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया है जिसको भारतीय संस्कृति में बेहद ही शुभ माना गया है और आज पूरे भारत में सोने चांदी की बड़ी खरीद होने की उम्मीद है जिसके लिए देश भर में ज्वैलर्स ने बड़ी तैयारियां की और बाजारों में भी ग्राहकों का आना जाना लगातार बना रहा। भारी सोने के मुकाबले हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई दी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के दिन देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों को उम्मीद है कि दिन भर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार देश भर में लगभग 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण आदि की बिक्री हुई। इसी तरह से चांदी की लगभग 4 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है।

हालांकि सोने चांदी की कीमतों में काफी तेजी है किंतु शादियों का सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ। उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी खरीदा गया।

Also read: Gold silver price today: अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के भाव लुढ़के, खरीदारों में खुशी की लहर

अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के भाव लुढ़के

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि आज अक्षय तृतीया पर सोने का भाव ₹97,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹98,000 प्रति किलोग्राम रहा, जो कि ऐतिहासिक रूप से उच्चतम स्तर पर है। आज सोने के भाव में एक हजार तथा चांदी के भाव में 2 हजार रुपए की गिरावट हुई। ऊंचे भाव होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की रुचि बनी हुई थी, जो इस शुभ पर्व की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाती है।

अरोड़ा ने बताया की वर्ष 2022 में सोने का भाव ₹52,700 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव ₹65 हजार प्रति किलो था जबकि वर्ष 2023 में सोने का रेट ₹61,800 तथा चांदी का भाव ₹76,500। कम भाव होने से मांग अधिक रहती है।

Also read: गोल्ड के चढ़ते भाव से निवेश का बढ़ रहा क्रेज, 2025 तक 700-800 टन के बीच रह सकती है कुल डिमांड: WGC

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा की अक्षय का अर्थ है शाश्वत समृद्धि अर्थात कभी कम नहीं होने वाला। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा या शुरू किया जाता है, वह निरंतर बढ़ता है और स्थायी समृद्धि लाता है। धन, शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक होने के कारण सोना इस दिन खरीदने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली संपत्ति है और इसीलिए आज के दिन देश भर में सोने चांदी का बड़ा व्यापार होता है और देश भर के ज्वैलर्स, सुनार तथा सोने-चांदी के कारीगर आज के दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था। इसीलिए आज के दिन खरीदारी को बेहद शुभ माना गया है

First Published - April 30, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट