facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

Akshaya Tritiya 2025: सोने-चांदी की बंपर खरीदारी! ₹12 हजार करोड़ का कारोबार, महंगे दाम पर भी ग्राहकों की भीड़

सोने को धन निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी खरीदा गया।

Last Updated- April 30, 2025 | 3:44 PM IST

Akshaya Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया है जिसको भारतीय संस्कृति में बेहद ही शुभ माना गया है और आज पूरे भारत में सोने चांदी की बड़ी खरीद होने की उम्मीद है जिसके लिए देश भर में ज्वैलर्स ने बड़ी तैयारियां की और बाजारों में भी ग्राहकों का आना जाना लगातार बना रहा। भारी सोने के मुकाबले हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई दी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के दिन देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों को उम्मीद है कि दिन भर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार देश भर में लगभग 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण आदि की बिक्री हुई। इसी तरह से चांदी की लगभग 4 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है।

हालांकि सोने चांदी की कीमतों में काफी तेजी है किंतु शादियों का सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ। उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी खरीदा गया।

Also read: Gold silver price today: अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के भाव लुढ़के, खरीदारों में खुशी की लहर

अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के भाव लुढ़के

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि आज अक्षय तृतीया पर सोने का भाव ₹97,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹98,000 प्रति किलोग्राम रहा, जो कि ऐतिहासिक रूप से उच्चतम स्तर पर है। आज सोने के भाव में एक हजार तथा चांदी के भाव में 2 हजार रुपए की गिरावट हुई। ऊंचे भाव होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की रुचि बनी हुई थी, जो इस शुभ पर्व की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाती है।

अरोड़ा ने बताया की वर्ष 2022 में सोने का भाव ₹52,700 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव ₹65 हजार प्रति किलो था जबकि वर्ष 2023 में सोने का रेट ₹61,800 तथा चांदी का भाव ₹76,500। कम भाव होने से मांग अधिक रहती है।

Also read: गोल्ड के चढ़ते भाव से निवेश का बढ़ रहा क्रेज, 2025 तक 700-800 टन के बीच रह सकती है कुल डिमांड: WGC

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा की अक्षय का अर्थ है शाश्वत समृद्धि अर्थात कभी कम नहीं होने वाला। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा या शुरू किया जाता है, वह निरंतर बढ़ता है और स्थायी समृद्धि लाता है। धन, शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक होने के कारण सोना इस दिन खरीदने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली संपत्ति है और इसीलिए आज के दिन देश भर में सोने चांदी का बड़ा व्यापार होता है और देश भर के ज्वैलर्स, सुनार तथा सोने-चांदी के कारीगर आज के दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था। इसीलिए आज के दिन खरीदारी को बेहद शुभ माना गया है

First Published - April 30, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट