एसीसी रेडी मिक्स कंक्रीट ने पेश किया कम कार्बन वाला कंक्रीट उत्पाद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:12 AM IST

एसीसी रेडी मिक्स कंक्रीट ने बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले, टिकाऊ और सर्कुलर कंस्ट्रक्शन के लिए कम कार्बन वाले कंक्रीट का अपना नया उत्पाद – इकोपैक्ट पेश किया है।
मुंबई और हैदराबाद में शुरू की गई इकोपैक्ट की इस रेंज को अगले कुछ सप्ताहों के दौरान चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में लाया जाएगा। इकोपैक्ट की यह शुरुआत कम कार्बन और सर्कुलर कंस्ट्रक्शन की दिशा में बढऩे का एक महत्त्वपूर्ण कदम है। एसीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी श्रीधर बालकृष्णन के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है कि इकोपैक्ट से हम बिल्डरों के अपने समुदाय और पारिस्थितिकी के प्रति जागरूक प्रत्येक
आवास निर्माता पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। इस इकोपैक्ट की अभिनव विनिर्माण प्रक्रिया से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 100 प्रतिशत तक की कमी आ जाती है और विनिर्माण उद्योग के लिए हमारे टिकाऊ उत्पाद की पेशकश को बढ़ावा मिलता है।

First Published : February 16, 2021 | 11:02 PM IST