कमोडिटी

मई में रुका रुपये का मजबूत रुख, अमेरिका-चीन व्यापार और भारत-पाक संघर्ष ने बढ़ाया दबाव

शुक्रवार को रुपया उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में मामूली गिरावट के साथ 85.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- May 30, 2025 | 10:25 PM IST

दो महीने की लगातार तेजी के बाद मई में रुपये में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी व्यापार नीतियों में अनिश्चितता, अन्य एशियाई मुद्राओं में तेजी और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण रुपये में गिरावट आई है।

शुक्रवार को रुपया उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में मामूली गिरावट के साथ 85.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मई के शुरू में रुपया छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन महीने के दौरान इसने बढ़त गंवा दी।

Also Read: केंद्र सरकार ने NPS सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए UPS में अतिरिक्त लाभ की घोषणा की

शुरू में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण इसमें गिरावट आई। मगर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इसमें तेजी आ गई। व्यापारियों ने कहा कि महीने के बाकी दिनों में कॉरपोरेट और विदेशी बैंकों की डॉलर मांग ने रुपये पर दबाव डाला। व्यापारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक की डॉलर खरीद ने भी रुपये को 84.60 से 84.80 के दायरे से ऊपर जाने पर अंकुश लगाया। इस बीच, चीन के साथ समझौते से अमेरिकी व्यापार नीतियों में आई नरमी के कारण डॉलर महीने के अंत में थोड़ा मजबूत हुआ।

First Published : May 30, 2025 | 9:58 PM IST