Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर से बड़ी गिरावट के आज सोने चांदी के वायदा भाव सुधार देखने को मिल रहा है। दोनों के भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,22,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,46,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोना हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 443 रुपये की तेजी के साथ 1,22,300 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,21,857 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,013 रुपये की तेजी के साथ 1,22,870 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,23,048 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,22,300 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी भी चमकी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 2,2,41 रुपये की तेजी के साथ 1,47,799 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,45,558 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,129 रुपये की तेजी के साथ 1,46,687 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,47,988 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,46,568 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।