आज का अखबार

जीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांग

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध ऋण16 प्रतिशत बढ़कर 4.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा 14.6 प्रतिशत बढ़कर 5.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 07, 2026 | 8:52 AM IST

वित्त वर्ष 2026 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंकिंग क्षेत्र द्वारा दिया गया ऋण पिछले साल की तुलना में मजबूती से बढ़ा है। इसकी वजह वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती का असर है। ज्यादातर कर्जदाताओं द्वारा दिए गए ऋण में वृद्धि हुई है और इसने जमा में हुई वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है।

इस तिमाही में ऐक्सिस बैंक के ऋण में 14.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है, जबकि जमा 15 प्रतिशत बढ़ा है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया गया ऋण 12 प्रतिशत बढ़कर 28.44 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा 11.5 प्रतिशत बढ़कर 28.59 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध ऋण 16 प्रतिशत बढ़कर 4.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जमा 14.6 प्रतिशत बढ़कर 5.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा का ऋण 13.54 प्रतिशत बढ़कर 10.95 लाख करोड़ रुपये और पंजाब नैशनल बैंक का 10.15 प्रतिशत बढ़कर 11.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

First Published : January 7, 2026 | 8:52 AM IST