प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
दिवाली के बाद अब छठ पूजा को लेकर लोग अपने-अपने घर जाने के लिए तैयार हैं। खासरक यूपी-बिहार के लोग 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस त्योहार के लिए लोग अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं। इंडियन रेलवे इस रश को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले 5 दिनों में रेगुलर ट्रेनों के अलावा 1500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यानी हर दिन औसत 300 स्पेशल ट्रेनें। इससे पैसेंजर्स को घर पहुंचने में आसानी होगी।
इंडियन रेलवे ने इस बार फेस्टिव सीजन के लिए बड़ा इंतजाम किया है। 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक, यानी 61 दिनों में, देशभर में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। 22 अक्टूबर को रेलवे ने बताया कि अब तक 11,865 ट्रिप्स (916 ट्रेनें) नोटिफाई हो चुकी हैं। इनमें 9,338 रिजर्व्ड और 2,203 अनरिजर्व्ड ट्रिप्स शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में ये संख्या काफी ज्यादा है। 2024 में 7,724 पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनें चली थीं। रेलवे की ये मेहनत दिखाती है कि वो पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कितनी गंभीर है।
Also Read: अब ट्रेन के कंबल में कवर भी लगा मिलेगा! भारतीय रेलवे ने यात्रियों के स्वच्छ यात्रा के लिए लिया फैसला
रेलवे ने छठ पूजा के लिए कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें मुंबई-गोरखपुर, मुंबई-दानापुर, पनवेल-चिपलून, नई दिल्ली-दरभंगा, दाहर का बलाजी-पटलीपुत्र, साबरमती-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-पटना, खड़गपुर-बेंगलुरु, बरौनी-एर्नाकुलम, पोडानूर-बरौनी, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर, उधना-समस्तीपुर, उधना-भागलपुर, उधना-जयनगर, वडोदरा-कोलकाता, अंकलेश्वर-समस्तीपुर, इंदौर-मुंबई सेंट्रल, राजकोट-बरौनी, हावड़ा-गोरखपुर, कोलकाता-जोधपुर, सियालदह-गोरखपुर, भागलपुर-आनंद विहार, कोलकाता-मऊ, और आसनसोल-उदयपुर जैसे रूट शामिल हैं। इन ट्रेनों से पैसेंजर्स को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिल रही है।
पिछले हफ्ते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सेफ्टी और सुविधा के इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने होल्डिंग एरियाज की व्यवस्था देखी और पैसेंजर्स से सीधे बात की। रेलवे की ये कोशिशें पैसेंजर्स के लिए सफर को आसान और सुरक्षित बना रही हैं। स्टाफ दिन-रात मेहनत कर रहा है ताकि हर यात्री को अच्छा अनुभव मिले।