खान एवं उत्खनन क्षेत्र से खनिज उत्पादन मई में 3.45 फीसदी बढ़कर 8,324 करोड़ रुपये हो गया। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई है।
इन आंकड़ों में आण्विक और मामूली खनिजों को शामिल नहीं किया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मई माह में उत्पादन पिछले वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 5.16 फीसदी अधिक था। अप्रैल-मई 2007-08 में खनिज क्षेत्र पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.58 फीसदी की दर से बढ़ा।
कोयले का योगदान सर्वाधिक 2,981 करोड़ रुपये यानी 36 फीसदी का था। इसके बाद लौह अयस्क का योगदान 1,775 करोड़ रुपये का था। कच्चे पेट्रोलियम का योगदान 1,620 करोड़, प्राकृतिक गैस 864 करोड़ रुपये, लिग्नाइट 257 करोड़ रुपये और लाइमस्टोन का योगदान 206 करोड़ रुपये का रहा।