facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

Union Budget 2024: सरकार ने FY25 के लिए कर्ज लक्ष्य घटाकर 14.01 लाख करोड़ रुपये किया

Union Budget 2024: सरकार को अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करके कर्ज लेना पड़ता है।

Last Updated- July 23, 2024 | 3:19 PM IST
बेहतर नीतियों की वजह से आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था : सीतारमणDue to better policies, India is the fastest growing economy in the world today: Sitharaman
Representative Image

कर संग्रह में सुधार के मद्देनजर सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बाजार से कर्ज जुटाने के अनुमान को घटाकर 14.01 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। सरकार को अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करके कर्ज लेना पड़ता है।

सकल बाजार उधारी को अब संशोधित कर 14.01 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो इस वर्ष फरवरी में पेश अंतरिम बजट में 14.13 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दिनांकित प्रतिभूतियों के माध्यम से सकल और शुद्ध बाजार कर्ज क्रमशः 14.01 लाख करोड़ रुपये और 11.63 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। दोनों 2023-24 से कम होंगे।’’

बजट अनुमान 2024-25 में सकल और शुद्ध उधारी का संशोधित अनुमान वित्त वर्ष 2023-24 की सकल उधारी 15.43 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध उधारी 11.80 लाख करोड़ रुपये की तुलना में क्रमशः 9.2 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत कम है।

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के प्रतिशत के रूप में कुल कर्ज और शुद्ध कर्ज क्रमशः संशोधित अनुमान 2023-24 में घटकर 5.2 प्रतिशत और चार प्रतिशत रह गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह क्रमशः 5.3 प्रतिशत और 4.1 प्रतिशत था।

First Published - July 23, 2024 | 3:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट