facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Budget 2025: बजट सत्र में ट्रंप, एआई और वृद्धि में नरमी पर गहमागहमी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ के कारण हुई मौत पर चर्चा की मांग भी उठाई जा सकती है।

Last Updated- January 30, 2025 | 11:24 PM IST
Union Budget 2025

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान विपक्ष वि​भिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की को​शिश करेगा। विपक्ष आ​र्थिक मंदी के अलावा व्यापार एवं आव्रजन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों के प्रभाव, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर भारत की तैयारियों और डीपसीक के अचानक उभरने से चीन की ​स्थिति जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग सकता है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ के कारण हुई मौत पर चर्चा की मांग भी उठाई जा सकती है। हालांकि यह राज्य का विषय है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की को​शिश करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार पर संसदीय समितियों का राजनीतिकरण करने और बहुमत का इस्तेमाल करते हुए अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने कुंभ मेले का राजनीतिकरण किया है। विपक्षी दलों ने आम आदमी की जान की कीमत पर वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने की आलोचना भी की है।

बजट सत्र के लिए सरकार ने 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है जिनमें 3 नए विधेयक शामिल हैं। नए विधेयकों में एक आव्रजन एवं विदेशी नागरिक विधेयक भी शामिल है। संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत किए जाने के साथ सत्र की शुरुआत होगी। सरकार को मध्यवर्ग पर कर बोझ के बारे में न केवल विपक्ष बल्कि भाजपा सांसदों की ओर से भी सवालों का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा सांसद कंगना रनौत और सुरेश कुमार कश्यप के सवाल भी सूचीबद्ध हैं।

भाजपा के ही भर्तृहरी महताब और बलभद्र माझी ने उद्योगवार कर लाभ और आर्थिक विकास पर उसका ब्योरा मांगा है। साथ ही उन्होंने देश में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए ऐपल, गूगल और टेस्ला जैसी विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा संभावित प्रोत्साहनों के बारे में भी जानकारी मांगी है। बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और उसके बाद बजट प्रस्तावों की जांच के लिए अवकाश होगा। सत्र 10 मार्च को दोबारा शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा।

First Published - January 30, 2025 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट