facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Budget 2025: बजट सत्र में ट्रंप, एआई और वृद्धि में नरमी पर गहमागहमी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ के कारण हुई मौत पर चर्चा की मांग भी उठाई जा सकती है।

Last Updated- January 30, 2025 | 11:24 PM IST
Union Budget 2025

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान विपक्ष वि​भिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की को​शिश करेगा। विपक्ष आ​र्थिक मंदी के अलावा व्यापार एवं आव्रजन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों के प्रभाव, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर भारत की तैयारियों और डीपसीक के अचानक उभरने से चीन की ​स्थिति जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग सकता है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ के कारण हुई मौत पर चर्चा की मांग भी उठाई जा सकती है। हालांकि यह राज्य का विषय है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की को​शिश करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार पर संसदीय समितियों का राजनीतिकरण करने और बहुमत का इस्तेमाल करते हुए अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने कुंभ मेले का राजनीतिकरण किया है। विपक्षी दलों ने आम आदमी की जान की कीमत पर वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने की आलोचना भी की है।

बजट सत्र के लिए सरकार ने 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है जिनमें 3 नए विधेयक शामिल हैं। नए विधेयकों में एक आव्रजन एवं विदेशी नागरिक विधेयक भी शामिल है। संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत किए जाने के साथ सत्र की शुरुआत होगी। सरकार को मध्यवर्ग पर कर बोझ के बारे में न केवल विपक्ष बल्कि भाजपा सांसदों की ओर से भी सवालों का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा सांसद कंगना रनौत और सुरेश कुमार कश्यप के सवाल भी सूचीबद्ध हैं।

भाजपा के ही भर्तृहरी महताब और बलभद्र माझी ने उद्योगवार कर लाभ और आर्थिक विकास पर उसका ब्योरा मांगा है। साथ ही उन्होंने देश में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए ऐपल, गूगल और टेस्ला जैसी विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा संभावित प्रोत्साहनों के बारे में भी जानकारी मांगी है। बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और उसके बाद बजट प्रस्तावों की जांच के लिए अवकाश होगा। सत्र 10 मार्च को दोबारा शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा।

First Published - January 30, 2025 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट