बजट

Budget: कपड़ा उद्योग को मिलेगी बढ़त, शुल्क में कटौती और निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी!

निर्यातकों के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट के कारण वैश्विक रिटेलरों को भारत सहित अन्य विकल्प खोजने पड़ रहे हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 14, 2025 | 11:32 PM IST

भारत अगले महीने पेश किए जाने वाले बजट में कपड़ा और परिधान उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय मदद करा सकता है। दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस उद्योग में शामिल प्रमुख इनपुट के शुल्क में कटौती की जा सकती है और स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा सकता है।

निर्यातकों के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट के कारण वैश्विक रिटेलरों को भारत सहित अन्य विकल्प खोजने पड़ रहे हैं। इंडिया अपैरल एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के महासचिव मिथिलेश ठाकुर के अनुसार भारतीय निर्यातकों को बीते कुछ महीनों में निर्यात के इतने अधिक ऑर्डर मिले हैं कि उन्हें पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं।

Video : Budget: देखें, Plastic Industry ने क्या रखी वित्तमंत्री से बजट में मांग, India की प्लास्टिक इंडस्ट्री की पूरी कहानी

First Published : January 14, 2025 | 11:13 PM IST