facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछेBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे मेंसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारीUPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंटVande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा में

Budget 2024: बजट में एमएसएमई को मिली सौगात

Budget 2024: एमएसएमई को संकट के दौरान भी मिलेगी ऋण सहायता, मुद्रा की सीमा बढ़कर हुई 20 लाख रुपये।

Last Updated- July 23, 2024 | 2:45 PM IST
Nirma
Union Budget 2024-25

Budget 2024: आम बजट में सूक्ष्म, छोटे और मझोले उद्यमियों (MSME) की सहायता के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। बजट की 4 थीम हैं और इनमें एक एमएसएमई भी है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में एमएसएमई और विनिर्माण खासकर श्रम-प्रधान विनिर्माण की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। हमने एक पैकेज बनाया है, जिसमें एमएसएमई के लिए वित्तपोषण, विनियामक परिवर्तनों और प्रौद्योगिकी सहायता को शामिल किया गया है। ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में सहायता मिल सके।

एमएसएमई को ऋण के लिए बैंक अब बाहरी आकलन के भरोसे नहीं रहेंगे
वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऋण के लिए एमएसएमई के आकलन हेतु बाहरी आकलन के भरोसे रहने की बजाय अपनी इन हाउस क्षमता का निर्माण करेंगे। वे एमएसएमई के डिजिटल फुटप्रिंटों के अंकों के आधार पर एक नया ऋण आकलन मॉडल करने सा विकसित करवाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। बजट में बिना किसी जमानत या तीसरे पक्ष की गारंटी मशीनरी व उपकरण खरीदने के लिए एमएसएमई के लिए एक ऋण गारंटी योजना की भी घोषणा की गई है।

संकट के समय भी एमएसएमई को मिलेगी ऋण सहायता
बजट में संकट की अवधि के दौरान एमएसएमई को ऋण सहायता का भी प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा मुझे एमएसएमई को उनके संकट की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए एक नई व्यवस्था की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उनके नियंत्रण से बाहर के कारणों के चलते स्पेशल मेंशन अकाउंट (एसएमए) स्तर में होने पर एमएसएमई को अपना कारोबारी जारी रखने और एनपीए स्तर में जाने से बचने के लिए ऋण की आवश्यकता होती है। सरकार संवर्धित निधि से गारंटी द्वारा ऋण उपलब्धता में सहायता की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2024 Highlights: सैलरीड क्लास के लिए बड़ी राहत! न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव, स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी का ऐलान

अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा मुद्रा ऋण
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुद्रा ऋण की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि मुद्रा ऋणों की सीमा को उन उद्यमियों के लिए मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा, जिन्होंने तरुण श्रेणी के अंतर्गत ऋण लिया है और पहले के ऋणों को चुका दिया है।

अब ट्रेड्स में शामिल हो सकेंगे ज्यादा एमएसएमई
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि एमएसएमई को उनकी व्यापार प्राप्तियों को नगद के रूप में बदलकर उनकी कार्यशील पूंजी को अनलॉक करने की सुविधा देने के लिए मैं खरीदारों को ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य रूप से शामिल करने की कारोबार की सीमा को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 250 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव करती हूं। यह उपाय 22 और सीपीएसई तथा 7,000 और कंपनियों को इस प्लेटफॉर्म पर ले आएगा।

एमएसएमई क्लस्टरों में और खुलेंगी सिडबी की शाखाएं
बजट भाषण में कहा गया है कि सिडबी 3 साल के भीतर सभी एमएसएमई क्लस्टरों को सेवाएं देने के लिए अपनी पैठ बढ़ाने के लिए नई शाखाएं खोलेगी और उन्हें सीधे ऋण देगी। इस साल ऐसी 24 शाखाएं खोले जाने के साथ ही सेवा कवरेज का विस्तार 242 प्रमुख क्लस्टरों में से 168 क्लस्टरों तक हो जाएगा।

ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र भी खुलेंगे
बजट में एमएसएमई और पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र खोलने का ऐलान भी किया गया है। बजट में एमएसएमई क्षेत्र में 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने के लिए भी वित्तीय सहायता का ऐलान किया गया है। बजट भाषण में यह भी कहा गया है कि एनएबीएल मान्यता वाली 100 खाद्य गुणवत्ता व सुरक्षा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

First Published - July 23, 2024 | 2:31 PM IST

संबंधित पोस्ट