रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा पेश रेल बजट की प्रमुख विशेषताएं-
– 2008-09 में माल ढुलाई लक्ष्य के मुताबिक 85 करोड़ टन रहा
– यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी बढ़ने की संभावना
– छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर रेल पर पिछले साल के मुकाबले कर्मचारी लागत पर 9000 करोड़ रुपये और पेंशन आदि पर 4500 करोड़ रुपये अधिक व्यय का अनुमान
– साधार संचालन व्यय बढ़कर 55,000 करोड़ रुपये और पेंशन निधि में विनियोग 10,500 करोड़ रुपये का संशोधित अनुमान
– डीआरएफ में विनियोग 7000 करोड़ रुपये रहा
– साधारण राजस्व का देय लाभांश 4711 करोड़ रुपये रखा गया
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल बजट पर दिए गए अभिभाषण का विस्तार के साथ विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें…
– लाभांश पूर्व नकदी सरप्लस 19,320 करोड़ रुपये
– छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बावजूद परिचालन अनुपात रहेगा 88.3 फीसदी
– संशोधित योजना पर 36,773 करोड़ रुपये खर्च