संसद में अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा की ग्याहरवीं पंचवर्षीय योजना में रेलवे में 2.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।
उन्होंने कहा कि पैंसेंजर ट्रेनों की क्षमता में 22 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। लालू प्रसाद ने कहा कि रेलवे ने नवंबर 2008 में चार फीसदी ब्याज दर से 10 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है।
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल बजट पर दिए गए अभिभाषण का विस्तार के साथ विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में रेलवे ने 90,000 करोड़ रुपये की नकदी जुटाई है। रेल सेवा का अत्याधुनिक बनाने के लिए चार कॉल सेंटरों का निर्माण किया गया है।
उन्होंने अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में डबल कंटेनर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।