facebookmetapixel
छोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकस

असंगठित क्षेत्र मजदूर सुरक्षा बिल इसी सत्र में पारित हो: समिति

Last Updated- December 05, 2022 | 10:03 PM IST

श्रम पर गठित स्थायी समिति के अध्यक्ष सुरावरम सुधाकर रेड्डी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सुरक्षा से संबद्ध विधेयक संसद के चालू सत्र में पारित कराया जाना चाहिए।


रेड्डी ने पत्र में लिखा है कि इस बिल के पारित नहीं हो पाने से देश की पूरी श्रम शक्ति का 94 प्रतिशत हिस्सा सरकारी लाभों से वंचित हो रहा है। अगर बिल पारित हो जाता है तो यह विधायिका के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। वैसे भी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में भी इसे पारित कराने की बात कही गई है।


उन्होने कहा कि स्थायी समिति की रिपोर्ट दिसंबर में ही संसद को दे दी गई थी  जिसमें समाज के सभी वर्गों, केंद्रीय श्रम संगठनों, गैर-सरकारी संस्थानों और इससे जुड़े अन्य संगठनों की विचारधाराओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थायी समिति ने अपनी सिफारिशों के साथ दिसंबर में ही रिपोर्ट भी सौंप दी थी।


रिपोर्ट में कमिटी ने असंगठित क्षेत्रों के लिए एक प्रशासनिक इकाई और केंद्रीय कोष की व्यवस्था का सुझाव दिया गया है। वैसे इन सिफारिशों में कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बिल की बात नहीं की गई है,जिसकी मांग वाम दलों ने की थी।


संसद में उक्त विधेयक पेश होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इसका अध्ययन करने के लिए इसे सितंबर 2007 में स्थायी समिति को सौंप दिया था।रेड्डी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का हाल ही में उप महासचिव नियुक्त किया गया है।

First Published - April 18, 2008 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट