बजट

Budget 2024: अब मिडिल क्लास का घर खरीदने का सपना होगा पूरा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

FM सीतारमण ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार इकोनॉमिक आउटलुक को भी अपनाएगी जो लगातार विकास की सुविधा प्रदान करे और उत्पादकता में सुधार लाए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2024 | 12:37 PM IST

Budget 2024 Key Points: सरकार ने मिडिल क्लास के लिए बजट में बड़ा ऐलान किया है। यह खबर सुनकर घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को सबसे ज्यादा खुशी मिलेगी। बता दें कि सरकार जल्द ही देश मिडिल क्लास यानी मध्यम वर्ग के लिए आवासीय योजना शुरू करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को लोकसभा में यह घोषणा की है। उन्होंने अंतरिम बजट पेश करते कहा कि सरकार पात्र यानी योग्य मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी।

सीतारमण ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार इकोनॉमिक आउटलुक को भी अपनाएगी जो लगातार विकास की सुविधा प्रदान करे और उत्पादकता में सुधार लाए।

रूफटॉप सोलराइजेशन के तहत हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली का भी ऐलान

उन्होंने बजट पेश करते हुए एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ (‘Rooftop Solarisation Yojna) का भी उल्लेख किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

First Published : February 1, 2024 | 12:37 PM IST