ऑटोमोबाइल

Kia की नई Seltos को पहले दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिली

Kia की सेल्टोस के नए संस्करण के लिए बुकिंग की शुरुआत 14 जुलाई को हुई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 15, 2023 | 2:51 PM IST

वाहन विनिर्माता किआ इंडिया (Kia India) के एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Seltos) के नए संस्करण की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिलीं। किआ इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिये की गईं। यह सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों को उच्च-प्राथमिकता वाली आपूर्ति की पहुंच देने वाला एक विशेष कार्यक्रम है।” सेल्टोस के नए संस्करण के लिए बुकिंग की शुरुआत 14 जुलाई को हुई है।

ये भी पढ़ें : EV बाजार में नई कंपनियां लाएंगी बदलाव!

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस मध्यम आकार के एसयूवी खंड में नई जान फूंकेगी और इसे आगे बढ़ाएगी।

सेल्टोस ने हर मामले में उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखा है।” उन्होंने कहा कि के-कोड कार्यक्रम को मिली जबरदस्त सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भविष्य में भी लागू करने की संभावनाओं पर गौर करेगी।

First Published : July 15, 2023 | 2:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)