वाहन कंपनी Hyundai Motor India (HMIL) उत्पादन की बढ़ती लागत के चलते अगले महीने से अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
Hyundai से पहले वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियां मसलन Maruti Suzuki, Tata Motors, Mercedes-Benz, Audi, Renault, Kia India and MG Motor ने भी नए साल से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।
Hyundai ने बयान में कहा कि कंपनी ने बढ़ती लागत यानी वाहन बनाने में आने वाले अधिक खर्च का बोझ खुद उठाना जारी रखा है। हालांकि, अब वह लागत वृद्धि का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही है। कंपनी के विभिन्न मॉडलों के लिए नई कीमतें जनवरी, 2023 से लागू होंगी।
Hyundai भारतीय बाजार में i20, Creta, Verna जैसे वाहनों की बिक्री करती है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह कीमतों में कितनी वृद्धि करेगी।