ऑटोमोबाइल

सुलझ गया सेमीकंडक्टर चिप संकट: Hyundai

फिलहाल कंपनी भारत में क्रेटा, एक्सटर और वेन्यू समेत 13 मॉडल बेचती है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 04, 2023 | 10:05 PM IST

देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी ह्युंडै के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी का मसला कमोबेश सुलझ गया है, जिससे इस दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी को डीलरों के पास स्टॉक दोगुना करने और ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा अवधि कम करने में सहायता मिली है।

इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि भारत में ह्युंडै के मॉडलों के सभी वेरिएंट में अब मानक खूबी सुविधा के रूप में छह एयरबैग होंगे।

गर्ग ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि जिन वेरिएंट में अब तक छह एयरबैग नहीं थे, उनकी कीमतें इस फैसले से लगभग 1.5 फीसदी तक बढ़ जाएंगी।

फिलहाल कंपनी भारत में क्रेटा, एक्सटर और वेन्यू समेत 13 मॉडल बेचती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में कंपनी के केवल 18 प्रतिशत मॉडलों में मानक के रूप में छह एयरबैग थे।

ह्युंडै के डीलर अब लगभग 20 से 25 दिनों तक की बिक्री वाला स्टॉक रखते हैं, जो सेमीकंडक्टर की कमी की स्थिति के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान उनके पास मौजूद आठ से 10 दिनों के स्टॉक की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।

उन्होंने कहा कि वह स्थिति बीत चुकी है। त्योहारी सीजन में प्रवेश करते समय 20 से 25 दिनों के लिए वाहन बिक्री का स्टॉक काफी अच्छा स्तर है। ग्राहक को समय पर कार मिल सकेगी।

First Published : October 4, 2023 | 10:05 PM IST