Hero MotoCorp ने गुरुवार को घोषणा की कि वह एक सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Ather Energy Pvt. Ltd) के अतिरिक्त शेयर खरीदेगा।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (HMCL) की मौजूदा एसोसिएट कंपनी एथर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, बिक्री, सर्विसिंग के कारोबार में लगी हुई है।
जानें कितने रुपये में खरीदी जाएगी हिस्सेदारी
हीरो मोटोकॉर्प अतिरिक्त हिस्सेदारी ₹140 करोड़ में खरीदेगा। इस डील के बाद एथर में कंपनी की हिस्सेदारी मौजूदा 36.6% से बढ़कर 39.7% हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Sonet का लेटेस्ट वर्जन हुआ लॉन्च, Kia India की अगले साल भारत में उत्पादन और बिक्री नेटवर्क बढ़ाने की प्लान
इसके अलावा, एथर के पास अपना खुद का चार्जिंग बुनियादी ढांचा भी है और यह इलेक्ट्रिक पावर (बैटरी के रूप में ऊर्जा सहित) और अन्य सहायक सेवाओं के स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट में लगा हुआ है।
एक्सचेंज फाइलिंग में दी सूचना
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया “वर्तमान में, एथर में एचएमसीएल की हिस्सेदारी एथर की पेडअप शेयर कैपिटल का 36.7% है। अतिरिक्त शेयरों की खरीद के बाद, एथर में एचएमसीएल की हिस्सेदारी बढ़कर एथर की पेड-अप शेयर पूंजी का 39.7% हो जाएगी।”
यह भी पढ़ें : Audi, ChargeZone ने मुंबई में लॉन्च किया ‘अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन’
कंपनी ने की मैनेजमेंट में किए ये बड़े बदलाव
हीरो मोटोकॉर्प ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसने विवेक आनंद को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और रचना कुमार को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) के पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वे दोनों सीईओ निरंजन गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे।