facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Freedom 125: Bajaj Auto शुक्रवार को लॉन्च करेगी दुनिया की पहली CNG बाइक

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बाइक की कीमत किफायती होने वाली है, जिसे ₹30,000-₹40,000 मासिक कमाने वाले ग्राहक खरीद सकेंगे।

Last Updated- July 04, 2024 | 8:10 PM IST
Bajaj Auto

पुणे की दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो कल यानी शुक्रवार को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पुणे आने की उम्मीद है।

कंपनी ने अभी तक बाइक का नाम नहीं बताया है, लेकिन खबरों के अनुसार इसे 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसका नाम फ्रीडम 125 हो सकता है। इस बाइक में पेट्रोल और सीएनजी दोनों के लिए अलग-अलग स्विच होंगे।

बजाज ऑटो का कहना है कि वह इस बाइक को किफायती बनाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बजाज इस बाइक को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बना रही है जो किफायती दाम में बाइक चाहते हैं।

बाइक को अप्रैल-जून 2024-25 तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है और कंपनी इसे सबसे पहले महाराष्ट्र में लॉन्च करेगी। यह जानकारी कंपनी के कार्यकारी डायरेक्टर राकेश शर्मा ने अप्रैल में दी थी।

बजाज ऑटो के मुताबिक, सीएनजी बाइक से प्रदूषण काफी कम होगा। पेट्रोल के मुकाबले इसमें कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 50 फीसदी कम होगा, कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन 75 फीसदी कम होगा और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन 90 फीसदी कम होगा। साथ ही, इससे आम आदमी को दोगुना माइलेज मिल सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बाइक की कीमत किफायती होने वाली है, जिसे ₹30,000-₹40,000 मासिक कमाने वाले ग्राहक खरीद सकेंगे। इसकी कीमत पेट्रोल बाइक से ₹10,000-₹12,000 ज्यादा हो सकती है, लेकिन ईंधन की बचत से यह लागत वसूल हो सकती है।

बजाज ऑटो इस सीएनजी बाइक को बांग्लादेश और मिस्र जैसे देशों को निर्यात करने की भी योजना बना रहा है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां काफी समय से सीएनजी ईंधन पर विचार कर रही हैं। 2016 में, दिल्ली सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था जिसमें सीएनजी से चलने वाले होंडा एक्टिवा स्कूटरों को टेस्ट किया गया था।

लेकिन यह परियोजना सफल नहीं हो सकी क्योंकि इन स्कूटरो में पेट्रोल वाले इंजन की वजह से परफॉर्मेंस की समस्याएं रहीं, खासकर गाड़ी में पावर की कमी थी। साथ ही, दोपहिया वाहन में सीएनजी टैंक लगाना भी आसान नहीं है और इससे रख-रखाव का खर्च भी बढ़ जाता है।

बजाज ऑटो, जिसकी भारत के तिपहिया वाहन बाजार में 30% से ज्यादा हिस्सेदारी है, को सीएनजी तकनीक के साथ पहले से ही सफलता मिल चुकी है। भारत में करीब 60% तिपहिया वाहन सीएनजी पर चलते हैं।

First Published - July 4, 2024 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट