facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Freedom 125: Bajaj Auto शुक्रवार को लॉन्च करेगी दुनिया की पहली CNG बाइक

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बाइक की कीमत किफायती होने वाली है, जिसे ₹30,000-₹40,000 मासिक कमाने वाले ग्राहक खरीद सकेंगे।

Last Updated- July 04, 2024 | 8:10 PM IST
Bajaj Auto

पुणे की दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो कल यानी शुक्रवार को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पुणे आने की उम्मीद है।

कंपनी ने अभी तक बाइक का नाम नहीं बताया है, लेकिन खबरों के अनुसार इसे 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसका नाम फ्रीडम 125 हो सकता है। इस बाइक में पेट्रोल और सीएनजी दोनों के लिए अलग-अलग स्विच होंगे।

बजाज ऑटो का कहना है कि वह इस बाइक को किफायती बनाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बजाज इस बाइक को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बना रही है जो किफायती दाम में बाइक चाहते हैं।

बाइक को अप्रैल-जून 2024-25 तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है और कंपनी इसे सबसे पहले महाराष्ट्र में लॉन्च करेगी। यह जानकारी कंपनी के कार्यकारी डायरेक्टर राकेश शर्मा ने अप्रैल में दी थी।

बजाज ऑटो के मुताबिक, सीएनजी बाइक से प्रदूषण काफी कम होगा। पेट्रोल के मुकाबले इसमें कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 50 फीसदी कम होगा, कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन 75 फीसदी कम होगा और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन 90 फीसदी कम होगा। साथ ही, इससे आम आदमी को दोगुना माइलेज मिल सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बाइक की कीमत किफायती होने वाली है, जिसे ₹30,000-₹40,000 मासिक कमाने वाले ग्राहक खरीद सकेंगे। इसकी कीमत पेट्रोल बाइक से ₹10,000-₹12,000 ज्यादा हो सकती है, लेकिन ईंधन की बचत से यह लागत वसूल हो सकती है।

बजाज ऑटो इस सीएनजी बाइक को बांग्लादेश और मिस्र जैसे देशों को निर्यात करने की भी योजना बना रहा है। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां काफी समय से सीएनजी ईंधन पर विचार कर रही हैं। 2016 में, दिल्ली सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था जिसमें सीएनजी से चलने वाले होंडा एक्टिवा स्कूटरों को टेस्ट किया गया था।

लेकिन यह परियोजना सफल नहीं हो सकी क्योंकि इन स्कूटरो में पेट्रोल वाले इंजन की वजह से परफॉर्मेंस की समस्याएं रहीं, खासकर गाड़ी में पावर की कमी थी। साथ ही, दोपहिया वाहन में सीएनजी टैंक लगाना भी आसान नहीं है और इससे रख-रखाव का खर्च भी बढ़ जाता है।

बजाज ऑटो, जिसकी भारत के तिपहिया वाहन बाजार में 30% से ज्यादा हिस्सेदारी है, को सीएनजी तकनीक के साथ पहले से ही सफलता मिल चुकी है। भारत में करीब 60% तिपहिया वाहन सीएनजी पर चलते हैं।

First Published - July 4, 2024 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट