ऑटोमोबाइल

पुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बाजार में ईवी के लिए अपनी निश्चित बायबैक योजना को तीन साल से बढ़ाकर पांच साल तक कर दिया।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- January 01, 2026 | 9:42 AM IST

देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार अब अपने शुरुआती दौर से निकलकर परिपक्वता के चरण में जा रहा है। ऐसे में इन वाहन निर्माताओं का ध्यान अब एक ऐसे सवाल पर जा रहा है जो खरीदारों को बेहद परेशान करता है। वह सवाल है कि कुछ सालों बाद ईवी के मूल्य का क्या होगा। भारतीय सड़कों पर पुरानी ईवी की संख्या बढ़ने लगी है।

निर्माता इन वाहनों के डेप्रिसिएशन और बैटरी कमजोर होने की चिंता कम करने के लिए सुनिश्चित बायबैक गारंटी शुरू कर रहे हैं, इसकी दोबारा बिक्री से जुड़े रीसेल बाजार और बैटरी से जुड़ी योजनाओं की तैयारी कर रहे हैं।

सोमवार को जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बाजार में ईवी के लिए अपनी निश्चित बायबैक योजना को तीन साल से बढ़ाकर पांच साल तक कर दिया। यह उद्योग में पहली बार है। कंपनी ने कहा कि इसमें चुनी गई अवधि के आधार पर 40-60 प्रतिशत की रीसेल वैल्यू की गारंटी है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, ‘एमजी हमेशा ग्राहकों को ध्यान में रखकर काम करती है। इसलिए, हमने ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’और ईवी की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी जैसी योजनाएं शुरू की हैं।

First Published : January 1, 2026 | 9:42 AM IST