ऑटोमोबाइल

Passenger Vehicle Sales: घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 2.3 प्रतिशत घटी, SIAM ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

मोटर वाहन उद्योग के निकाय सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी। जुलाई 2023 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री 3,50,355 इकाई रही थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 14, 2024 | 1:01 PM IST

भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत घटकर 3,41,510 इकाई रह गई। मोटर वाहन उद्योग के निकाय सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जुलाई 2023 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री 3,50,355 इकाई रही थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यूटिलिटी वाहनों ने यात्री वाहन की बिक्री को बढ़ावा देना जारी रखा, पिछले महीने इनकी बिक्री 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1,88,217 इकाई रही, जबकि जुलाई 2023 में यह 1,80,831 इकाई थी। हालांकि, यात्री कारों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 96,652 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,09,859 इकाई थी।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 12.5 प्रतिशत बढ़कर 14,41,694 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2023 में यह 12,82,054 इकाई थी। जुलाई 2024 में मोटरसाइकिल की थोक बिक्री 4.1 प्रतिशत बढ़कर 8,50,489 इकाई हो गई, जुलाई 2023 में यह 8,17,206 इकाई थी।

पिछले महीने स्कूटर की बिक्री 29.2 प्रतिशत बढ़कर 5,53,642 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,28,640 इकाई थी। आंकड़ों के अनुसार, तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी 5.1 प्रतिशत बढ़कर 59,073 इकाई हो गई, जो जुलाई 2023 में 56,204 इकाई थी।

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘ तिपहिया तथा दोपहिया खंड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 में यात्री वाहनों तथा वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में कुछ गिरावट आई है।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि औसत से अधिक बारिश तथा आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर अल्पावधि में फिर से वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है। अग्रवाल ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, बुनियादी ढांचे तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए राजकोषीय समर्थन के साथ समग्र आर्थिक वृद्धि पर जोर देने वाली बजट घोषणाएं मध्यम अवधि में मोटर वाहन क्षेत्र के लिए अच्छी साबित होंगी।’’

First Published : August 14, 2024 | 12:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)