ऑटोमोबाइल

मार्च में गाड़ियों पर बंपर छूट, कार डीलरों ने बिक्री बढ़ाने के लिए दिए आकर्षक ऑफर

वाहनों की बिक्री में गिरावट के बीच ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए 4 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं, ह्युंडै, मारुति, टाटा, महिंद्रा समेत कई ब्रांड शामिल

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- March 07, 2025 | 11:43 PM IST

सोमा रॉयचौधरी (बदला हुआ नाम) अपनी 9 साल पुरानी होंडा जैज को बेचकर कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की योजना बना रही हैं। मुंबई की एक फर्म में एचआर एग्जीक्यूटिव सोमा ने कहा, ‘मैं तब तक इंतजार करूंगी जब तक बाजार में सुधार नहीं हो जाता और मैं डाउन पेमेंट के लिए अपने कुछ म्युचुअल फंड बेच सकती हूं। इसके अलावा, एक बार जब मेरे पास अप्रेजल लैटर आ जाता है तो मेरे लिए निर्णय लेना आसान हो जाएगा क्योंकि मुझे अपनी अतिरिक्त आय को लेकर ज्यादा स्पष्टता रहेगी।’

उनके जैसे कई लोग अपनी कार खरीदने का निर्णय स्थगित कर रहे हैं और ऐसे ग्राहकों को शोरूम तक लुभाने के लिए डीलरशिप और ऑटो कंपनियां इस मार्च में छूट की बौछार कर रही हैं। डीलरों का कहना है कि इस मार्च में वाहनों पर छूट पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है और वाहन कंपनियां मान रही हैं कि बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट जरूरी हैं।

फरवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट और 2025-26 के लिए धीमी वृद्धि (1-2 प्रतिशत) की संभावना के साथ कार डीलरों के यहां छूट फिर से शुरू हो गई है जो मॉडलों के आधार पर 35,000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक है।

दरअसल, वाहनों के मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) इस मार्च में ऑफरों और बिक्री प्रोत्साहन अभियानों पर जोर दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने अपने ‘सुपर डिलाइट मार्च’ कैम्पेन की शुरुआत की है जिसमें वेन्यू पर 55,000 रुपये, एक्स्टर पर 35,000 रुपये और आई20 पर 50,000 रुपये तथा ग्रैंड आई10 नियोज पर 53,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

कंपनी ने इस कैम्पेन का टेलीविजन कमर्शियल भी शुरू किया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष सी एस विघ्नेश्वर का कहना है, ‘इस बार मार्च में डिस्काउंट पिछले साल की तुलना में निश्चित तौर पर ज्यादा हैं। बाजार धारणा अच्छी नहीं है और वाहन बिक्री वृद्धि के लिए परिदृश्य भी ज्यादा आकर्षक नहीं है। डीलर करीब 50-55 दिनों के इन्वेंट्री से जूझ रहे हैं। ग्राहक को शोरूम में लाने के लिए डिस्काउंट जरूरी हैं।’

मारुति सुजूकी इंडिया की कारों पर 35,000 रुपये से लेकर 1.1 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इग्निस जैसे मॉडलों पर 72,000 रुपये तक, जबकि इनविक्टो पर 1.1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1 लाख रुपये तक की छूट (टियागो ईवी) है और उनके लोकप्रिय ईवी पंच पर भी 90,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। आईसीई कारों के लिए टाटा मोटर्स के मॉडलों पर 1.35 लाख रुपये (अल्ट्रोज) तक की छूट दी जा रही है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्सओ पर इस महीने 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि फोक्सवैगन के कुछ मॉडल जैसे कि टाइगन (2 लाख रुपये) और टिगुआन (4.2 लाख रुपये) पर भी छूट मिल
रही है।

First Published : March 7, 2025 | 11:43 PM IST