ऑटोमोबाइल

BMW ग्रुप इंडिया ने दर्ज की 51 प्रतिशत बिक्री वृद्धि

BMW Group India Growth: BMW कारों की बिक्री 3,510 तक पहुंच गई जबकि मिनी की बिक्री 170 रही।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- April 08, 2024 | 11:25 PM IST

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले तीन महीनों के दौरान बिक्री में 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल्स (एसएवी), लक्जरी वर्ग की सिडैन और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की अधिक मांग की वजह से 3,680 कारों (बीएमडब्ल्यू और मिनी सहित) की बिक्री की।

इस दौरान बीएमडब्ल्यू कारों की बिक्री 3,510 तक पहुंच गई जबकि मिनी की बिक्री 170 रही। एक्स7, एक्स3, एक्स1 और 3 सीरीज जैसे बीएमडब्ल्यू के लोकप्रिय मॉडलों की अच्छी खासी बिक्री हुई। लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने साल 2024 की पहली तिमाही के दौरान 211 वाहनों की बिक्री की और 26 प्रतिशत वृद्धि के साथ अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी।

बीएमडब्ल्यू आई7 सर्वाधिक बिकने वाली ईवी के रूप में उभरी जबकि बीएमडब्ल्यू आई5 की आगामी शुरुआत से कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में और मजबूती आने की उम्मीद है। लक्जरी वर्ग की कारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और बीएमडब्ल्यू के मामले में 152 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 7 सीरीज, एक्स7 और नई एक्सएम जैसे मॉडलों ने इस उपलब्धि में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

First Published : April 8, 2024 | 11:17 PM IST