ऑटोमोबाइल

Automobile Industry: वाहनों की खुदरा बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

फरवरी में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई और पिछले साल फरवरी की 2,93,803 वाहन बिक्री के मुकाबले इस महीने बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,30,107 हो गई।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- March 07, 2024 | 10:41 PM IST

आर्थिक हालात की वजह से मांग में सुधार, वाहनों की उपलब्धता में वृद्धि और शादी-विवाह के सीजन के असर से फरवरी में देश की खुदरा वाहन बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 20.3 लाख हो गई जबकि फरवरी 2023 में यह बिक्री 17.9 लाख थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि इस क्षेत्र को लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव के कारण सभी श्रेणियों की खरीदारी टलने की आशंका से बिक्री में बाधा पड़ सकती है।

फरवरी में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई और पिछले साल फरवरी की 2,93,803 वाहन बिक्री के मुकाबले इस महीने बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,30,107 हो गई। दोपहिया, तिपहिया, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों में क्रमशः 13 प्रतिशत, 24 प्रतिशत, 11 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई। वाणिज्यिक वाहनों, तिपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए भी यह फरवरी की सर्वाधिक बिक्री रही।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहन श्रेणी में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो नए वाहन बाजार में उतारने और वाहन उपलब्धता में वृद्धि के कारण फरवरी में अब तक का सर्वाधिक बिक्री स्तर है। यात्री वाहन श्रेणी में बिना बिके वाहनों को अधिक स्तर चिंता का बड़ा विषय है।

दूसरी तरफ दोपहिया क्षेत्र में वृद्धि मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र, प्रीमियम मॉडल की मांग और शुरुआती स्तर वाले वाहनों के दमदार प्रदर्शन के कारण हुई, जिसमें वाहनों की व्यापक उपलब्धता और उनकी मांग बढ़ाने वाली आकर्षक पेशकश शामिल थी।

शादी-विवाह की तारीखों और बेहतर आर्थिक माहौल जैसे कारकों ने भी इस वृद्धि में योगदान दिया। समीक्षाधीन महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 14.3 लाख रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह बिक्री 12.7 लाख थी।

सिंघानिया ने कहा कि तिपहिया बाजार में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस वृद्धि में ईवी का हिस्सा 53 प्रतिशत है, जिसे पहली बार खरीदारी करने वालों और उपभोक्ता जुड़ाव के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा की दिशा में बढ़ने और बाजार की बेहतर धारणा से बढ़ावा मिला है। फरवरी 2023 की 76,619 बिक्री की तुलना में फरवरी 2024 में तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 94,918 तक पहुंच गई।

इस दौरान वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई। नकदी प्रवाह की कमी और चुनाव-संबंधित खरीद टलने जैसी बाधाओं के बावजूद वाहन बेड़े की खरीद और स्कूल बसों, मजबूत क्षेत्रीय मांग तथा बेहतर वित्तीय सहायता के जरिये इस श्रेणी ने चुनौतियों पर काबू पाया। यह इस क्षेत्र के लचीलेपन और क्रमिक सुधार को उजागर करता है।

First Published : March 7, 2024 | 10:41 PM IST