ऑटोमोबाइल

Audi India ने 9 महीनों में ही 2022 की कुल बिक्री को पछाड़ा

ऑडी इंडिया ने 5,530 गाड़ियां बेचीं, एसयूवी में 187 फीसदी की वृद्धि

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- October 04, 2023 | 9:43 PM IST

जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने कहा कि इस कैलेंडर वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में ही उसकी एसयूवी लाइन अप के दम पर खुदरा बिक्री में 88 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी इस साल अब तत 5,530 गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। ऑडी इंडिया पहले ही पिछले साल की बिक्री से 1,343 गाड़ियां ज्यादा बेच चुकी है।

जनवरी से सितंबर तक ऑडी एसयूवी की रेंज में 187 फीसदी का इजाफा देखा गया है। ऑडी ने कहा कि नए Q8 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन और Q3 एवं Q3 स्पोर्टबैक की पेशकश करने के साथ-साथ ए4, ए6, Q5 समेत अन्य मॉडलों के लिए मांग जारी रहने के कारण बिक्री में इजाफा हुआ है।

कंपनी के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही अच्छी रही है। इसकी इस साल अब तक की कुल बिक्री में 37 फीसदी हिस्सेदारी रही है। जनवरी-मार्च तिमाही में कार निर्माता ने 1,950 गाड़ियां बेचीं और अप्रैल-जून तिमाही में इसकी 1,524 गाड़ियां बिकीं। जुलाई-सितंबर अवधि में सबसे ज्यादा 2,056 गाड़ियां बिकीं। लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने साल 2022 में 4,187 गाड़ियां बेची थीं, जो इस साल 27 फीसदी ज्यादा है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘ऑडी इंडिया ने 88 फीसदी की मजबूत वृद्धि के साथ 5,530 गाड़ियां बेची हैं। हमारी एसयूवी में 187 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। आगामी त्योहारी सीजन के साथ हमें उम्मीद है कि ए4, ए6, Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, Q7 और Q8 सहित हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की निरंतर मांग के कारण यह वृद्धि जारी रहेगी।

Q8 ई-ट्रॉन और Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन जैसी नई गाड़ियां पेश करने से अब हमारे पास खंड में सबसे व्यापक ईवी पोर्टफोलियो है। हम त्योहारी सीजन के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक रेंज की अच्छी मांग को लेकर आश्वस्त हैं, जिसमें भारत की पहली ईवी सुपरकार-ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी भी शामिल हैं।’

ढिल्लों का कहना है कि बिक्री का प्रदर्शन मजबूत मांग, लक्जरी कार खंड में विस्तार, विकसित होती जनसांख्यिकी और अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों के कारण है।

First Published : October 4, 2023 | 9:43 PM IST