facebookmetapixel
भारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरी

अशोक लीलैंड का ट्रकों में एलएनजी पर जोर

साल 2040 तक एलएनजी ट्रकों की संख्या मौजूदा 700 की तुलना में बढ़कर 5,00,000 तक हो जाएगी।

Last Updated- July 22, 2025 | 11:16 PM IST
Ashok leyland

वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड शहरी गैस वितरण क्षेत्र की अदाणी, एजीऐंडपी प्रथम, थिंक गैस और महानगर गैस जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि बाजार के विस्तार के साथ-साथ उनके कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) के खुदरा आउटलेट में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। यह योजना ऐसे समय शुरू की जा रही है, जब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) यह उम्मीद कर रहा है कि साल 2040 तक एलएनजी ट्रकों की संख्या मौजूदा 700 की तुलना में बढ़कर 5,00,000 तक हो जाएगी।

अशोक लीलैंड के अध्यक्ष (मझोले और भारी वाणिज्यिक वाहन कारोबार) संजीव कुमार ने बताया, ‘मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और ग्राहक ईंधन स्टेशनों की उपलब्धता के बारे में बात कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि शहरी गैस वितरण (सीजीडी) क्षेंत्र की कई कंपनियां एक ही ईंधन स्टेशन पर सीएनजी और एलएनजी दोनों बेच रही हैं। बाजार विकसित होने के बाद एलएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हम अदाणी, एजीऐंडपी प्रथम, थिंक गैस और महानगर गैस के साथ बातचीत कर रहे हैं।’

First Published - July 22, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट